अवैध कटान में वांछित अपराधियों को जेल भेजा,आंवला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
आंवला आंवला प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में दो स्थानों परपुलिस टीम में अवैध कटान एवम शराब माफियाओं को जेल भेजा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम नेमोहल्ला गंज कब्रिस्तान के पास से पकड़ लिया।
इस जद्दोजहद में तस्करों ने पुलिस टीम पर अपने बचाव के लिए फायरिंग भी की आंवला प्रभारी निरीक्षकमनोज कुमार सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपनी पुलिस टीम ने दो तस्करों को पकड़ने कामयाबी हासिल की जिसमें दो अपराधी मौके से फरार हो गए उक्त अपराधियों पर अवैध कटान एवं अन्य कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने दो लोगों जेल भेज दिया। इसके अलावा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पैगा के पुल के पास पुलिस ने शराब तस्कर जो कि पिछले काफी समय से अवैध रूप से यूरिया से कच्ची शराब मिलावटी बनाने का कार्य कर रहे थे पुलिस टीम ने आंवला के ग्राम पैगा पुल के पास छत्रपाल सिंह पुत्र भोलाराम को यूरिया एवं 10 लीटर अमृतसर शराब एवं उसके उपकरण के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा
पुलिस टीम गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह उप निरीक्षक बृजपाल सिंह कांस्टेबल निशांत यादव एवं नितिन देशवाल रहे।
आंवला (बरेली) से गौरव खंडूजा/रागिब खान की रिपोर्ट !