मोदी को फर्जी OBC बताते हुए मायावती ने मुलायम सिंह को OBC का नेता बताया

मोदी को फर्जी OBC बताते हुए मायावती ने मुलायम सिंह को पिछड़ी जाति का नेता बता कर रैली के दौरान जनता में आक्रोश भरने की कोशिश की

26 साल बाद मुलायम सिंह और मायावती ने आज मंच साझा किया. मैनपुरी में आज मायावती, मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार किया. इस दौरान मायावती ने कहा कि मुलायमजी ही असली पिछड़े हैं. इस रैली को अखिलेश यादव ने भी संबोधित किया. वहीं, 72 घंटे के प्रतिबंध के बाद आज फिर से चुनावी मैदान में योगी आदित्यनाथ उतर गए हैं. हनुमान जयंती पर लखनऊ में पूजा के बाद योगी प्रचार करने के लिए संभल पहुंच गए हैं. इसके बाद योगी आदित्यनाथ की फिरोजाबाद, इटावा में रैलियां संबोधित करेंगे और बीजेपी के लिए वोट मांगेगे. आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेडर्स को संबोधित करेंगे, जबकि कानपुर में प्रियंका गांधी का शाम 4 बजे से 6 बजे तक रोड शो है. रोड शो से पहले प्रियंका गांधी अमेठी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी. कानपुर में रोड शो के बाद प्रियंका वायनाड के लिए रवाना होंगी.

  • 26 साल बाद मुलायम सिंह और मायावती आज एक मंच आए नजर
  • मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के लिए प्रचार करने पहुंचीं मायावती
  • 72 घंटे के प्रतिबंध के बाद आज फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे योगी
  • आज दिल्ली में ट्रेडर्स को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
  • कानपुर में प्रियंका गांधी का रोड शो, शाम 4 बजे से 6 बजे तक कार्यक्रम
  • आज जया प्रदा के लिए वोट मांगने रामपुर जाएंगे अमर सिंह

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भाषण में 16 बार मुलायम/साईकिल, 10 बार महागठबंधन, 8 बार एनडीए/बीजेपी, 11 बार मोदी, 13 बार पिछड़ा वर्ग/ओबीसी, 6 बार जाति, 8 बार नकली, 6 बार कांग्रेस, 5 बार गरीब, 2 बार अखिलेश, 1 बार अच्छे दिन, 2 बार दलित, 8 बार असली और 3 बार रोजगार का जिक्र किया.

अखिलेश ने अपने पूरे भाषण में 8 बार मुलायम, 2 बार मायावती, 6 बार महागठबंधन, 3 बार मोदी, 3 बार पिछड़ा/ओबीसी, 1 बार दलित, 4 बार विकास, 4 बार चाय/चायवाला, 2 बार रोजगार, 6 बार किसान, 4 बार नया भारत/प्रधानमंत्री का जिक्र किया.
* मुलायम का कहना – आपके कहने पर आखिरी बार चुनाव लड़ रहा हूं
मुलायम ने कहा कि हम और मायावती लंबे समय के साथ एक मंच पर आए हैं. मैं सभी से कहना चाहूंगा कि मायावती जी का सम्मान करना, हम उनका एहसान कभी नहीं भूल पाएंगे.
  • मुलायम ने 6 बार लिया मायावती का नाम
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने रैली में बसपा प्रमुख मायावती का धन्यवाद दिया और मैनपुरी में आने पर खुशी जताई. मुलायम ने कहा कि हम और मायावती लंबे समय के साथ एक मंच पर आए हैं. मैं सभी से कहना चाहूंगा कि मायावती जी का सम्मान करना, हम उनका एहसान कभी नहीं भूल पाएंगे.
  • क्या हुआ जब 26 साल बाद एक मंच पर आए मुलायम-मायावती

कभी एक-दूसरे के धुर-विरोधी रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती जब 26 साल बाद एक साथ मंच पर आए तो यह भारतीय राजनीति की ऐतिहासिक तस्वीर बन गई.

  • दिलाई 15 लाख की याद!

मायावती ने अच्छे द‍िन, रोजगार, कालाधन और 15 लाख रुपये को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी के लोगों के लिए सपा-बसपा ने दिल्ली करीब कर दिया. अब आप लोगों की जिम्मेदारी है कि बसपा-सपा-रालोद को दिल्ली पहुंचा दे. हमें देश के प्रधानमंत्री की चौकी छिननी है. पीएम मोदी कागज में पिछड़े हैं, हम जन्म से पिछड़े हैं.
  • ये ऐतिहासिक क्षण है, मायावतीजी को दिल से धन्यवाद: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीतेंगे. मायावतीजी को दिल से धन्यवाद. ये ऐतिहासिक क्षण है. मायावतीजी का नेताजी बहुत सम्मान करते हैं. हमारे देश के किसान दुखी हैं. लोगों के साथ धोखा हुआ. देश अभी बहुत नाजुक दौर से गुजर रहे हैं. नौजवानों का भविष्य खतरे में है. हमें नया प्रधानमंत्री बनाना है. अखिलेश ने कहा कि देश की सबसे बड़ी जीत मैनपुरी से नेताजी की होगी.

  • मुलायम मैनपुरी के सच्चे सेवक हैं: मायावती
मायावती ने कहा कि उम्र को तकाजे को ध्यान में रखकर मुलायमजी ने फैसला लिया है कि जब तक आखिरी सांस है वह मैनपुरी की सेवा करते रहेंगे. यह मैनपुरी के सच्चे सेवक हैं, नरेंद्र मोदी की तरह नकली सेवक नहीं है. आप लोग मुलायम सिंह को जिताकर संसद भेजिए. मायावती ने अपने भाषण के अंत में कहा- जय भीम, जय लोहिया, जय भारत
  • मायावती बोलीं- कांग्रेस के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने अपने वादे कभी नहीं पूरे किए. कांग्रेस अब देश में घूम-घूमकर गरीबों को वोट हासिल करने में जुट गई है. आप लोगों को बहकावे में आकर वोट देने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस कह रही है कि सरकार में आने पर थोड़ी सी आर्थिक मदद दी जाएगी. यह ढकोसला है. अगर हम सत्ता में आए तो आपको पूरी आर्थिक मदद करने के साथ ही आपको रोजगार देंगे.

  • ‘श्री नरेंद्र मोदी’

मायावती ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर न‍िशाना साधा. लेक‍िन वो प्रधानमंत्री के नाम के आगे ‘श्री’ लगाना नहीं भूलीं.

मुलायम ने अपने भाषण मे 6 बार मायावती का नाम लिया, जबकि एक बार बसपा का जिक्र किया.
  • चौकदार पीएम पर भी न‍िशाना

मायावती ने कहा क‍ि इस बार चौकीदार की नाटकबाजी, जुमलेबाजी नहीं चलेगी.

  • चौकीदारी की नई नाटकबाजी नहीं काम आएगी: मायावती

मायावती ने कहा कि बीजेपी अपनी गलत नीतियों से सत्ता से बाहर जाने वाली है. बीजेपी की कोई नाटकबाजी और जुमलेबाजी नहीं चलेगी. इस बार चौकीदारी की नई नाटकबाजी बीजेपी को नहीं बचा पाएगी. अच्छे दिन का चुनावी वादा खोखला साबित हुआ.

मायावती ने कहा कि मुलायम ही पिछड़े वर्गों के असली नेता हैं. वह (मुलायम) पीएम नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़े वर्ग के नेता नहीं है. नकली व्यक्ति पिछड़े वर्गों का भला नहीं कर सकता है. पिछड़े वर्ग के नेता मुलायम सिंह यादव को आप जिताकर संसद भेजिए. इस चुनाव में असली और नकली के बीच पहचान जरूरत है. नकली लोगों से धोखा खाने से बचे.
  • मुलायम असली, मोदी नकली!
मायावती ने नरेंद्र मोदी को नकली प‍छड़े वर्ग का बताकर अगड़े-प‍िछड़े की लड़ाई को हवा दे दी है. अब ऐसा लगता है क‍ि मायावती के इस हमले के बाद मोदी पलटवार करने से नहीं चूकेंगे. मायावती ने कहा क‍ि मोदी नकली जब‍कि मुलायम असली सेवक हैं.
  • मायावती ने कहा- कभी-कभी हमें कठिन फैसले लेने पड़ते हैं

मैनपुरी में साझा रैली को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि यहां पर उमड़ी भीड़ से साफ है कि आप लोग सपा संरक्षक मुलायम जी को भारी संख्या में जिताकर संसद भेजेंगे. मायावती ने कहा कि 2 जून, 1995 के गेस्टहाउस कांड को भुलाकर हम एक साथ आए हैं. कभी-कभी कठिन फैसले लेने पड़ते हैं. मुलायम सिंह जी ने पिछड़े लोगों को जोड़ा है. वह (मुलायम) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह फर्जी पिछड़ी जाति के नहीं हैं.

  • मायावतीजी का एहसान है कि वह यहां आईं: मुलायम
मुलायम सिंह ने कहा कि आज आपके बीच मायावती जी आई हैं. मैं इनका बहुत सम्मान करता हूं. आज मायावतीजी का एहसान है कि वह हमारे बीच आई हैं. हम उनका स्वागत करते हैं और अपने कार्यकर्ताओं से हमेशा उनका सम्मान करने की अपील करता हूं. मायावतीजी ने हमारी कई बार मदद की है. मुझे जिताने के साथ ही गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जितवाएं.
  • मुलायम बोले- हमें एक मंच पर रहना होगा

रैली को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि बहुत दिनों के बाद हम और मायावतीजी एक मंच पर हैं. यह बहुत खुशी की बात है. हमें एक मंच पर रहना होगा. मैनपुरी से हम बहुत बार चुनकर संसद गए हैं. यह हमारा घर है. अब आखिरी बार आपके कहने से मैं फिर लड़ रहा हूं. मैं ज्यादा आज भाषण नहीं दूंगा. इस बार मुझे पहले से ज्यादा वोट देकर जिताना.

  • 26 साल बाद एक मंच पर मायावती और मुलायम
26 साल बाद एक मंच पर बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पहुंच गए हैं. दोनों के साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद हैं. रैली में सबसे पहले मायावती पहुंचीं. इसके थोड़ी देर बाद मुलायम बेटे अखिलेश के साथ पहुंचे. मंच पर आने से पहले तीनों नेताओं के बीच 10 मिनट तक बातचीत हुई. इसके बाद तीनों नेता मंच पर पहुंचे और लोगों का अभिवादन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: