देवरिया: न्यायाधीश शिवेंद्र कुमार मिश्र ने मीडिया हॉउस का किया उद्घाटन…
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में विधिक सेवा प्राधिकरण जिला देवरिया के सचिव / न्यायाधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्र ने ग्यारह बजे राघव नगर (प्रधान डाकघर के सामने वाली गली) में मीडिया हाउस कार्यालय का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर व फीता काट कर किया।
उन्होंने कहा कि आज मुझे आपार ख़ुशी है कि मीडिया हाउस कार्यालय का उद्घाटन राघव नगर में हुआ है। मुझे बहुत खुशी है कि यहां पर एक साथ सभी पत्रकारों बंधुओं को मिलने का अवसर मिला मुझे उम्मीद है कि देवरिया के पत्रकार ज़िले कि समस्याओं को को अपने कलम और कैमरे के माध्यम से उजागर करने का काम निष्पक्ष और निर्भीक होकर करने का काम करेंगे। जिससे देवरिया जिले की समस्याओं का समाधान और निदान त्वरित रूप में होगा। इस दौरान हमारे देवरिया जिले के समस्त पत्रकार बंधु एवं विशिष्ट अथितियो ने अपना महत्वपूर्ण समय दिया। जिसको मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं।
अमेठी से रवि नाथ दीक्षित की रिपोर्ट