दिल्ली: सरकारी स्कूलों में लगेंगे प्यूरीफायर

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगेंगे 10,000 एयर प्यूरीफायर: प्रदूषण से जंग के लिए सीएम रेखा गुप्ता सरकार का ‘मास्टरस्ट्रोक’

पॉलिटिकल डेस्क | नई दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली में जानलेवा वायु प्रदूषण से बच्चों के भविष्य और सेहत को बचाने के लिए वर्तमान सरकार ने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है। दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों की 10,000 कक्षाओं में एयर प्यूरीफायर (Air Purifier) लगाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में दिल्ली के सभी 1,047 सरकारी स्कूलों की कुल 38,000 कक्षाओं को इस सुविधा से लैस किया जाए।

“स्मार्ट पढ़ाई और स्वच्छ हवा”: मंत्री आशीष सूद

शिक्षा एवं शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को योजना का विवरण देते हुए कहा कि प्रदूषण का असर बच्चों की शिक्षा पर न पड़े, इसके लिए चरणबद्ध तरीके से प्यूरीफायर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि दिल्ली के बच्चे स्मार्ट तरीके से पढ़ें और स्वच्छ हवा में सांस लें।”

प्रदूषण नियंत्रण के लिए 500 करोड़ की अतिरिक्त मदद

मंत्री आशीष सूद ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में चल रहे अन्य सुधारों पर भी प्रकाश डाला:

  • मैकेनिकल स्वीपिंग: धूल प्रदूषण को रोकने के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन दी जाएगी।

  • नगर निगम को फंड: निगम को मजबूत करने के लिए 175 करोड़ के बाद अब 500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता जारी की जा रही है।

  • कचरा निस्तारण: भलस्वा लैंडफिल साइट को सितंबर 2026 तक खत्म करने के लिए 18 लाख मीट्रिक टन कचरे के निस्तारण का टेंडर जारी हो चुका है।

  • बायोगैस प्लांट: डेयरी वेस्ट के निपटान के लिए नंगली सकरावती और घोगा डेयरी में नए प्लांट शुरू किए गए हैं।

पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना: “आंकड़ों से होता था खेल”

आशीष सूद ने पूर्व की केजरीवाल सरकार को प्रदूषण के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कैग (CAG) रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि:

  • झूठे आंकड़े: 2017-18 में 30% AQI मॉनिटरिंग स्टेशन जानबूझकर ‘ग्रीन एरिया’ में लगाए गए थे ताकि प्रदूषण का वास्तविक स्तर छिपाया जा सके।

  • प्रचार स्टंट: ‘ऑड-इवन’ और ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ जैसे अभियानों को उन्होंने केवल ‘पब्लिसिटी स्टंट’ करार दिया, जिनकी प्रभावशीलता पर अदालतों ने भी सवाल उठाए थे।


खबरें और भी:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: