दिल्ली: नो PUC, नो फ्यूल नियम जारी
Delhi Pollution News: दिल्ली में अब बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल! मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का बड़ा ऐलान, 12 केंद्र सस्पेंड
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कमर कस ली है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने घोषणा की है कि दिल्ली में ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ (No PUCC, No Fuel) की नीति को सख्ती से जारी रखा जाएगा। खास बात यह है कि शहर से GRAP-4 की पाबंदियां हटने के बाद भी यह अभियान थमेगा नहीं।
लापरवाही बरतने वाले 12 PUCC केंद्र ब्लैकलिस्ट
सरकार ने केवल वाहन मालिकों पर ही नहीं, बल्कि प्रदूषण जांच केंद्रों पर भी शिकंजा कसा है। मंत्री सिरसा ने बताया कि:
-
निरीक्षण में मिली खामियां: मानकों का पालन न करने वाले 12 PUCC केंद्रों को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया गया है।
-
कड़ी कार्रवाई: इन केंद्रों को अब ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। सरकार इसे ‘क्राइम’ की श्रेणी में मानकर सख्त कार्रवाई कर रही है।
-
सभी केंद्रों की जांच: दिल्ली के सभी प्रदूषण जांच केंद्रों का ऑडिट किया जाएगा ताकि कोई भी फर्जी सर्टिफिकेट जारी न हो सके।
प्रदूषण के खिलाफ ‘लंबी लड़ाई’ की तैयारी
वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए PUCC (Pollution Under Control Certificate) को सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली हर गाड़ी के पास वैध सर्टिफिकेट हो।
सरकार के बड़े कदम:
-
औद्योगिक इकाइयों पर गाज: प्रदूषण फैलाने वाली 800 से अधिक औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ अब तक कार्रवाई की जा चुकी है।
-
पेट्रोल पंपों पर सख्ती: बिना वैध पीयूसी के वाहन मालिकों को ईंधन नहीं दिया जाएगा।
-
निरंतर निगरानी: GRAP-4 हटने के बावजूद नियमों में ढील नहीं दी जाएगी।
“वाहन प्रदूषण को नियंत्रित करने का सबसे प्रभावी माध्यम PUCC है। जो भी केंद्र नियमों का पालन नहीं करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह दिल्ली की जनता की सेहत से जुड़ा मामला है।” – मनजिंदर सिंह सिरसा, पर्यावरण मंत्री
वाहन मालिकों के लिए जरूरी सलाह
अगर आप दिल्ली में गाड़ी चला रहे हैं, तो भारी जुर्माने और पेट्रोल पंपों पर होने वाली परेशानी से बचने के लिए तुरंत अपनी गाड़ी का प्रदूषण स्तर चेक कराएं। वैध PUCC न होने पर ₹10,000 तक का चालान भी काटा जा सकता है।
खबरें और भी:-

