Delhi News : मधु विहार में फुटपात पर अतिक्रमण के खिलाफ निगम ने चलाई जेसीबी
राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण अपनी चरम सीमा पर है लोगो ने आम नागरिक के चलने वाली फुटपात को घेर कर दुकाने बना रखी है । जिससे आम नागरिक को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
ऐसी एक फुटपात मधु विहार इलाके में मौजूद नरवाना अपार्टमेंट समीप फुटपात पूरी तरह से लोगो ने अपने दुकाने बना कर कब्जा कर ली जिस कारण अपार्टमेंट के निवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
इस बात की शिकायत जब नगर निगम को पहुची तो निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की और जेसीबी से सभी दुकानों के छपार ओर सामान तोड़ दिया गया।
मौके पर नगर निगम अधिकारियों के साथ बहुत संख्या में दिल्ली पुलीस बल मौजूद रहा।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़ दिल्ली से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट