Delhi : हर तरफ सिर्फ विकास और सिर्फ विकास विधायक कुलदीप कुमार (मोनू)
आज जनता की मांग पर पॉकेट A1 मयूर विहार फेस 3 के पार्क में फुटपाथ एवं अपने बुजुर्गो के बैठने के लिए भव्य शेड का शुभारंभ लोकप्रिय विधायक कुलदीप कुमार (मोनू) जी ने स्थानीय जनता और सम्मानित RWA पदाधिकारियों के साथ कर जनता को समर्पित किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़