पेरिस में आयोजित विश्व तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में भारत के झारखण्ड की दीपिका महतो ने 3 गोल्ड मैडल जीतकर इतिहास रच दिया !

दीपिका कुमारी महतो 2012 से इंटरनेशनल तीरंदाजी खिलाड़ी हैं ! उन्होंने तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया !
दीपिका कुमार महतो द्वारा 2012 से 2021 के बीच जीते गए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल की सूची –
वर्ल्ड कप में – 10 गोल्ड, 13 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज.
एशियन गेम्स – 1 ब्रॉन्ज.
कॉमनवेल्थ गेम्स – 2 गोल्ड.
एशियाई चैंपियनशिप – 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, गोल्ड 1.
वर्ल्ड चैंपियनशिप – 2 सिल्वर.
अपने खेल जीवन में कुल 37 गोल्ड मेडल जीतने वाली दीपिका कुमार महतो का जन्म झारखंड में कुम्हार परिवार में हुआ. ब्राह्मणवादी व्यवस्था में पूर्वज मिट्टी के बर्तन बनाते थे ! पूंजीवाद व्यवस्था में पिता शिवनारायण महतो ऑटो चालक और माता रांची मेडिकल कॉलेज में नर्स थीं !

बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: