विकास कार्यों की हकीकत जानने सड़कों पर उतरे डीडीसी- गुणवत्ता और समय सीमा का दिया सख्त निर्देश
कल दिनांक 29.01.2026 को श्री संजय कुमार, उप विकास आयुक्त शेखपुरा द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों का सघन दौरा कर चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बुनियादी ढांचे, शिक्षा और समाज कल्याण से जुड़ी योजनाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सड़क निर्माण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं निरीक्षण की शुरुआत नेमदारगंज-रामजानपुर-कोनन सड़क निर्माण कार्य के जायजा लिया। उप विकास आयुक्त महोदय ने कार्य स्थल पर पहुंचकर निर्माण की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता (पथ प्रमंडल, शेखपुरा) को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता के मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने काम को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सके।
इसके बाद उप विकास आयुक्त उच्च विद्यालय, सर्वा पहुंचे। वहां उन्होंने:
* खेल मैदान: खेल सुविधाओं का अवलोकन किया और उसे बेहतर बनाने के सुझाव दिए।
* पठन-पाठन: कक्षाओं में जाकर शिक्षा के स्तर को परखा और शिक्षकों को गुणात्मक सुधार लाने को कहा।
* रोबोटिक्स लैब: विशेष रूप से लैब का निरीक्षण कर छात्रों को तकनीक से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक शिक्षा ही बच्चों के भविष्य का आधार है।
पंचायत सरकार भवन और आंगनवाड़ी का भी जायजा लिए। इसी क्रम में सर्वा में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन, आंगनवाड़ी केंद्र और सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे जल्द पूर्ण कर आम जनता को समर्पित करने की बात कही। “सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सही समय और सही गुणवत्ता के साथ पहुंचना चाहिए। कार्यों में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों और संवेदकों पर कार्रवाई की जाएगी।”
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त के साथ जिला और प्रखंड स्तर के कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से शामिल थे:
* प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कनीय अभियंता एवं अन्य कर्मी।
रिपोर्ट,सोनू कुमार
बिहार,
गोपाल चन्द्र अग्रवाल,
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
