बेटियों ने फिर लहराया परचम
गुरुवार को हुए समारोह में 90 मेधावी में से 63 बेटी शामिल रही लगभग 70 फ़ीसदी मेडल बेटियों ने अपने नाम में लिखें

एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में बेटियों ने परचम लहराया

एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए सभागार में आयोजित समारोह के दौरान जब मेधावी को बुलाया गया तो एक के बाद एक छात्राएं ही आती रही

मेडल पर उपाधि लेने को आवाज दे रही थी कुलसचिव डॉ सुनीता पांडे मेडल और उपाधि दे रहे थे

विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ रविकांत कुलपति प्रोफेसर के पी सिंह और अध्यक्षता प्रोफेसर पी बी सिंह सभी प्रोफेसरों के चेहरे पर मेडल वितरण के समय प्रसंता नजर आई

और एक के बाद एक बेटियों ने मेडल प्राप्त करना शुरू किया जहां एक तरफ बेटियां मेडल पाकर बहुत खुश थी

वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों को घर पर रहकर ही खुश होना पड़ा क्योंकि अभिभावकों समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था
बरेली से मुश्ताक़ सिद्दीक़ी के साथ सीनियर संवादाता नीरज सिंह की खास रिपोर्ट
