आखिर क्यों नहीं हो पाई ? युवती से दुष्कर्म मामले में दाती महाराज की गिरफ्तारी

25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म के आरोप में घिरे दाती महाराज की मश्किलें बढ़ती जा रही हैं।हालांकि, उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। मंगलवार को दिल्ली की कोर्ट ने सुनवाई के दौरान सवाल उठाया कि अभी तक दाती महाराज को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?, जबकि सर्च वारंट तक जारी हो चुके हैं। कोर्ट ने डीसीपी को निर्देश दिया कि वे जांच की निगरानी करें। हर सप्ताह स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें। अगली सुनवाई तीन जुलाई को होगी।

दिल्ली में छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (मदन लाल) व उसके तीन सौतेले भाइयों को क्राइम ब्रांच तभी गिरफ्तार करेगी जब उनके खिलाफ सबूत मिल जाएंगे। उन पर राजस्थान निवासी युवती (25) ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक दुष्कर्म पीड़ित युवती के बयान के आधार पर टीम ने दिल्ली के छतरपुर स्थित दाती महाराज के आश्रम व राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में गत दिनों घंटों तलाशी ली थी, लेकिन ऐसा कोई ठोस सुबूत नहीं मिला, जिससे वहां दुष्कर्म किए जाने की पुष्टि हो सके।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवती ने दो साल बाद मुकदमा दर्ज कराया है। उनका मेडिकल तो करा दिया गया, लेकिन समय अधिक हो जाने के कारण मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि होना मुश्किल है। सबूत के तौर पर अब तक क्राइम ब्रांच के पास युवती का कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष दिया गया धारा 164 का बयान है।

केवल उक्त बयान को सुबूत मानकर दाती व उसके तीनों भाइयों को गिरफ्तार करना क्राइम ब्रांच के लिए आगे कोर्ट में मुसीबत बन सकता है। सबूत मिलने पर चारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सबूत नहीं मिलने पर बिना गिरफ्तार किए कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। इसके बाद कोर्ट के निर्देश के अनुसार पुलिस कोई भी कदम उठाएगी।