करंट से संविदा लाइनमैन की मौत
बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मुर्शिदाबाद निवासी इतवारी सी बी गंज के क्षेत्र नदोशी गांव के पास बिजली की लाइन खींचने का काम कर रहे थे !
जिसे शहरी क्षेत्र से जोड़ा जाना था ! कर्मचारी परसा खेड़ा पावर हाउस शटडाउन के बाद गांव में लगे ट्रांसफार्मर के जंपर खोलकर लाइन खींचने का काम कर रहे थे ! शाम को काम खत्म करने के बाद ट्रांसफार्मर के जंफर जोड़ने थे ! जंप जोड़ने के लिए लाइन खिंचवा रहे ठेकेदार विजेंद्र कुमार के लाइनमेन इतवारी 26 बर्षीय पुत्र चुन्नीलाल वा किशन पुत्र चंद्रपाल निवासी गोतारा लाइन जोड़ने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़े जंफर जुड़ते ही अचानक तेज झटका लगते ही दोनों मजदूर नीचे गिर पड़े और गम्भीर रूप से घायल हो गए ! कुछ देर बाद इतवारी की मौत हो गई ! पुलिस ने शब को लेकर मोस्टमार्टम कराया।