Coronavirus Update : देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना की सबसे बड़ी संख्या पिछले 24 घंटे में 97570 नए मामले

India CoronaVirus Cases: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में 97570 नए मामले

देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला। यह तीसरा दिन है जब एक दिन में 95 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। शनिवार को 97,570 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 46 लाख 59 हजार से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 36 लाख 24 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,201 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 77,472 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 46,59,985 हो गए हैं, जिनमें से 9,58,316 लोगों का उपचार चल रहा है और 36,24,197 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.77 फीसदी हो गई है जबकि मृत्यु दर में गिरावट आई है और यह 1.66 फीसदी है। वहीं, 20.56 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। देश में कोरोना मृत्यु दर वैश्विक औसत से भी कम है।

पिछले 24 घंटे में साढ़े 10 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 11 सितंबर तक कुल 5,51,89,226 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में 10,91,251 नमूनों की जांच की गई। हालांकि, जांच की यह संख्या गुरुवार की तुलना में कम है, लेकिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों ने कोरोना को दी मात
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 81,533 मरीज ठीक हुए हैं। जिसमें से पांच राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की दर 60 फीसदी है।

राज्यवार पिछले 24 घंटे में मृत्यु की स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे में 1,201 लोगों की मौत हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा 442 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। कर्नाटक में 130, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 77-77, उत्तर प्रदेश में 76, पंजाब में 63, पश्चिम बंगाल में 57, मध्यप्रदेश में 30, छत्तीसगढ़ में 26, हरियाणा में 25, दिल्ली में 21, असम और गुजरात में 16-16, झारखंड और राजस्थान में 15-15, वहीं केरल और ओडिशा में 14-14 लोगों की मौत हुई।

बिहार और पुडुचेरी में 12-12, उत्तराखंड में 11, तेलंगाना में 10, जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा में नौ-नौ, हिमाचल प्रदेश में पांच, मेघालय में चार, चंडीगढ़ में तीन, लद्दाख में दो और अरुणाचल प्रदेश तथा सिक्किम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

अब तक इन राज्यों में इतने लोगों की हुई मौत
देश में अब तक संक्रमण की वजह से 77,472 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 28,724, तमिलनाडु में 8,231, कर्नाटक में 7,067, आंध्र प्रदेश में 4,779, दिल्ली में 4,687, उत्तर प्रदेश में 4,282, पश्चिम बंगाल में 3,828, गुजरात में 3,180 और पंजाब में 2,212 लोगों की मौत हुई।

वहीं, मध्यप्रदेश में 1,691, राजस्थान में 1,207, तेलंगाना में 950, हरियाणा में 932, जम्मू-कश्मीर में 854, बिहार में 797, ओडिशा में 605, झारखंड में 532, छत्तीसगढ़ में 519, असम में 430, केरल में 410 और उत्तराखंड में 388 लोगों की मौत हुई।

कोरोना संक्रमण से अब तक पुडुचेरी में 365, गोवा में 276, त्रिपुरा में 182, चंडीगढ़ में 86, हिमाचल प्रदेश में 71, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 51, मणिपुर में 44, लद्दाख में 38, मेघालय में 24, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश में 10-10, सिक्किम में आठ, दादर-नगर हवेली और दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरनेवाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: