काँग्रेस की भारी जीत पर बरेली में जोरदार जश्न !

ज़िला एवं महानगर काँग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आज चौकी चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मध्य प्रदेश ,राजस्थान, छत्तीसगढ में काँग्रेस की जीत का जश्न मनाते हुए भारी संख्या में काँग्रेस जन उपस्थित रहे और राहुल गांधी, सोनिया गांधी, के गगन भेदी नारों के साथ अतिश्बाजी करके सभी को मिष्ठान वितरण कर बधाई दी ! इस अवसर पर काँग्रेस जनों ने एक सभा का भी आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता काँग्रेस ज़िलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय और संचालन महानगर काँग्रेस अध्यक्षत चौधरी असलम मियां ने किया !

सभा में ए०आई०सी०सी के सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल एवं ए०आई०सी०सी सदस्य नवाब मुजाहिद हसन खान ने कहा कि पांच राज्यों में से तीन राज्यों में काँग्रेस की जीत ने यह साबित कर दिया कि देश विकास , रोजगार, चाहता है और साम्प्रदायिक शक्तियो ंके खराब मंसूबों से सतर्क रहते हुए देश हित में काँग्रेस का चुनाव किया है। इस अवसर पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम ने कहा कि साढे चार साल में ही देश की जनता का जुमलेबाज और झूठी घोषणाओं के माहिर नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के सभी नेताओं के नेतृत्व का पूरी तरह खारिज कर दिया और राष्ट्र नायक राहुल गांधी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त कर जनादेश दिया है, दोनों अध्यक्षों ने कहा कि भाजपा और आरएसएस की साम्प्रदयिक विचारधारा का 2019 में सूपड़ा साफ होगा और देश भाजपा मुक्त हो जाएगा तथा यह देश फिर से धर्मनिरपेक्षता का झंडावरदार होगा। कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सर्वश्री राजेन्द्र सागर, मोहम्मद हारिस अब्दुल रहमान, हसनैन अंसारी, प्रमोद अग्रवाल, सरदार इकबाल सिंह बाले, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, ओम प्रकाश दिवाकर, नितिन महाराज, अवनीश बक्शी टोनू, फैसल उद्दीन खान, मोहम्मद जकी, रविन्द्र सहारा, दिनेश दद्दा, नत्थू लाल मिश्रा, महेश पण्डिय, अभय शर्मा, जयपाल शर्मा, अनीस सक्लैनी, प्रभात गिरी गोस्वामी, जकीर खान, किरन शिव मंजू श्रीवास्तव, डॉ० नीतू महरोत्रा, स्वप्निल शर्मा, शमीम बानो, वीरपाल सिंह, नौवत राम सागर, विजय मौर्य, डॉ० मेहदी हसन, पण्डित रविन्द्र मिश्रा, रन्धावा सिंह, मुन्ना कुरैशी, उमेश आर्या, अंजुम सहाय बिसरया, आरिफ सोनी, नवीन सिंह वर्मा, शहरोज बुखारी, फहीम अल्वी, अमित शुक्ला, राम सिंह पाल, असलम कुरैशी, राकेश गुप्ता ख्राजेश बाल्मिकी, शाकिर सक्लैनी, ऋषि पाल गंगवार, अंचल जी हरी, सुभाष सक्सेना, उदय वीर सिंह एडवोकेट, कृष्ण कुमार सागर, राजकुमार गिहार, महेन्द्र पाल िंसंह, आदि के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: