Commonwealth Games 2018 : भारत के युवा वेटलिफ्टर दीपक लाठेर ने रिकॉर्ड और ब्रांज मेडल पर जमाया कब्ज़़ा
भारत के सबसे युवा वेटलिफ्टर दीपक लाठेर ने आज ऑस्ट्रेलिया के गोल्डकोस्ट शहर की जमीं पर चल रहे 21वें Commonwealth Games 2018 के वेटलिफ्टिंग के 69 किग्रा भार वर्ग में ब्रांज मेडल जीत कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए पदक जीतने वाले वे सबसे युवा वेटलिफ्टिर हैं. इन गेम्स में पहली बार हिस्सा ले रहे हरियाणा के18 साल के लाठेर कुल 295 किग्रा (136 किग्रा+159 किग्रा) का भार उठाकर तीसरे स्थान पर रहे। जबकि उनके प्रतिद्वंदी वैपावा लोअने अंतिम दो भार नहीं उठा सके जिससे उनका कुल भार 292 किग्रा ही रह गया. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल वेल्स के गेरेथ ईवांस(299 किग्रा) और सिल्वर मेडल श्रीलंका के इंदिका दिसानायके(297 किग्रा) के नाम रहा.
आपको बता दें कि लाठेर का नाम सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ियों में भी शामिल है. उन्होंने 15 साल की उम्र में 62 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था. सैन्य खेल संस्थान में चालक का प्रशिक्षण ले रहे लाठेर की प्रतिभा देख कोचों ने उन्हें वेटलिफ्टिंग में हाथ आजमाने की सलाह दी थी.
इससे पहले, मुकाबले के अंतर्गत शुक्रवार को भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल आया. मीराबाई चानू के बाद कॉमनवेल्थ गेम में भारत की संजीता चानू ने देश के लिए दूसरा गोल्ड मेडल जीता. संजीता ने कुल 192 किलो भार उठा कर यह उपलब्धि हासिल की. संजीता ने स्नैच में 84 किलोग्राम का भार उठाया जो गेम रिकॉर्ड रहा, वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं. स्पर्धा का सिल्वर पापुआ न्यू गिनी की लाउ डिका ताउ को मिला जिनका कुल स्कोर 182 रहा. कनाडा की रचेल लेब्लांग को 181 के कुल योग के साथ ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा.