Bareilly-स्मार्ट सिटी और 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आईएमसी पहुची कलेक्ट्रेट

बरेली स्मार्ट सिटी शहर में गंदगी , अवैध कालोनियों , पानी निकासी आदि की समस्याओं को लेकर आज इत्तेहाद ए मिल्लत कौंसिल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हाजी मोहम्मद इकबाल एडवोकेट के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी कार्यालय पर मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन दिया ।

हाजी मोहम्मद इकबाल ने बताया नगर महापालिका स्मार्ट सिटी घोषित हुआ है , स्मार्ट बनाने में करोड़ों रुपये केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के रोड , नाले , पुलों , हरियाली , सफाई पर खर्च किये जा रहे हैं । चारो ओर जाम से गलियों बाजारों में नागरिक जूझ रहे हैं , गन्दगी के ढेर नजर आते हैं , नाले नालियों चोक होती हैं , वर्षा के समय नालों में पानी चलने के स्थान पर रोडो व गलियों में गन्दा पानी चलता है । नागरिकों को जाम से न जूझना पड़े व्यवस्था की जाय । महानगर बरेली व आस पास के क्षेत्र में अवैध कालोनियों की भरमार है । कालोनी स्वामी एकड़ों में कालोनी बसा कर मनमानी करते हैं । रोड सफाई नाली , पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं करते हैं , नागरिक को जल भराव व गन्दगी में रहना पड़ता है , संक्रामक रोगों से बीमार होते हैं , असमय मृत्यु हो जाती है ।

 

 

बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: