CM योगी का बड़ा बयान, बोले- पब्लिक प्रॉपर्टी को क्षति पहुंचाने वालों की जब्त करेंगे संपत्ति
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन काननू को लेकर गुरुवार को राजधानी लखनऊ में हुए
उग्र विरोध प्रदर्शन और आगजनी को लेकर हाइ लेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार शाम मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘विरोध प्रदर्शन के नाम पर कोई हिंसा और आगजनी नहीं कर सकता। हम ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने में संलिप्त लोगों की प्रॉपर्टी सीज कर उसकी भरपाई करेंगे।’