सीएम सामूहिक विवाह योजना में 11 जोडे़ विवाह बंधन में बन्धे
बरेली- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 11 जोडे़ विवाह बन्धन में बन्धे |
जिलाधिकारी श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं महापौर डा0 उमेश गौतम ने बेदी बैंकट हाल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 11 नए जोड़ो को आर्शीवाद दिया।
सामूहिक विवाह योजना में 35,000 रुपये का अनुदान अनिवार्य मिलता है। जिसमें 20,000 खाते में, 5,000 रुपये का खर्चे में तथा 10,000 रुपये का सामान दिया जाता है। सामुहिक विवाह योजना में आरती संग विशन, रीना संग नन्हेलाल, चांदनी संग विक्की राणा, नेहा संग सुनील, रोहिनी संग अजय, ज्योति संग राहुल, भागवती संग धर्मेन्द्र, लक्ष्मी संग सुरेन्द्र, नेहा संग हर्षित, सुनीता संग अतुल, सपना संग बृजनन्दन, विवाह बन्धन में बांधे गए। इस कार्यक्रम में 9 जोडे़ नगर निगम तथा 2 जोडे़ श्री शिरडी सांई सेवा ट्रस्ट की तरफ से आये। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं महापौर ने गरीब कन्याओं को 20,000-20,000 रुपये के चैक भी वितरित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना मुख्यमंत्री जी की महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना में जो गरीब माता-पिता अपनी बेटी की शादी नहीं कर पाते है उन्हें इस योजना का लाभ मिलता है।
सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त श्री ईश शक्ति सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्री अशोक कुमार दीक्षित, श्री शिरडी सांई सेवा ट्रस्ट के प0 श्री सुशील पाठक उपस्थित हुए।
———-