शौचालय बनवाने में बुरा फंसा स्वच्छता कर्मी, दबंगों ने बांधकर पीटा
पटना : स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनवाने की कोशिश में स्वच्छता कर्मी बुरा फंसा। गांव वालों ने उसे पकड़कर बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। कुछ प्रबुद्ध लोगाें के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बच सकी।
बिहार के शेखपुरा में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा के छठियारा गांव में एक स्वच्छता कर्मी नवल ठाकुर शौचालय निर्माण के लिए गए थे। वहां जिस स्थान पर शौचालय के लिए सर्वे किया गया, वह विवादित जमीन थी। इस जमीन को लेकर दो पक्षों में पहले से विवाद था। एक पक्ष ने जमीन पर शौचालय निर्माण का विरोध किया।
इसपर बात बढ़ी तो विरोधी पक्ष ने स्वच्छता कर्मी को बंधक बना लिया तथा उसे बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। बाद में गांव के कुछ बड़े-बुजुर्गों ने हस्तक्षेप कर लोगों को समझाया तथा स्वच्छता कर्मी काे मुक्त कराया। लेकिन, इस बीच पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।