CBSE पेपर लीक – पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, आरोपी ने 35 हजार में खरीदा था CBSE क्वेशचन पेपर , नाराज छात्रों और अभिभावकों का प्रदर्शन

cbse-pti_a_a_1522401005-new

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) पेपर लीक के बाद देशभर के कई हिस्सों में नाराज का प्रदर्शन जारी है। छात्रों का कहना है कि CBSE की लापरवाही की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा है. तो वहीं दिल्ली पुलिस को भी एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की छानबीन में पता लगा है कि CBSE का पेपर करीब 35 हज़ार रुपए में किसी अभिभावक ने खरीदा था. लेकिन ये रकम इतनी ज्यादा थी कि उसकी भरपाई करने के लिए उसने उस पेपर को बांटना शुरू कर दिया ।

dilli-police-new

 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि 35000 हजार रुपए में पेपर खरीदने के बाद उन्होंने उसे बेचने की सोची और व्हाट्सएप के जरिए कई लोगों तक इसे पहुंचा दिया. इस दौरान ये पेपर किसी को 5000 रुपए में दिया गया तो किसी से 10 हज़ार तक भी वसूले गए. ऐसा करके पेपर की रकम को वसूल लिया गया.

सूत्रों की मानें, तो पुलिस को जो लिखा हुआ पेपर मिला है. उसके लिए वह हैंडराइटिंग का टेस्ट भी करवा सकती है. ये टेस्ट उनका हो सकता है जिनपर पुलिस को शक है, या जो भी जांच के दायरे में हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने CBSE पेपर लीक के मुद्दे पर गुरुवार देर शाम करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी.

cbse-leak_650x400_61522246-

दिल्ली पुलिस ने पेपर से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में पूछताछ की. जिनमें प्रिंटिंग, ट्रांसपोर्ट, एग्जाम बुकलेट की सुरक्षा आदि से जुड़े सवाल भी शामिल थे. कहा जा रहा है कि करीब 1000 स्टूडेंट्स तक लीक हुआ पेपर पहुंच गया था.

छात्रों का देशभर में प्रदर्शन
कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर फिर से एग्जाम कराई जाएं. तो कुछ की मांग है कि जहां-जहां पेपर लीक हुई है उन स्कूलों की परीक्षा दोबारा ली जाए. छात्रों ने बताया कि वह मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में दिल्ली पुलिस को अब तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. पेपर लीक का मास्टरमाइंड अब भी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: