बरैली पुलिस को बड़ी कामयावी : बरैली में पकड़ी गई, सोनीपत से सप्लाई की जा रही अवैध शराब
आज दिनांक 26-6-2018 को उपनिरिक्षक श्री सुशील राठी ने उपनिरिक्षक देवेंद्र कुमार थाना इज्जतनगर मय हमराही फोर्स के मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक No. HR46B 5748 जिसमें ट्रक बाॅडी में हेराफेरी करके 99 पेटी जिसमें 53 पेटी में 12 बोतल प्रत्येक में 750 उस तथा 46 पेटी हाफ प्रत्येक में 24 अदद जिसमें प्रत्येक में 375 कुल 891 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब लदी है पकड़ा गया।
अवैध शराब को बिक्री हेतू हरियाणा के सोनीपत से बिहार के समस्तीपुर ले जा रहे थे। ट्रक पकड़ने के दौरान ड्राइवर के द्वारा पुलिस टीम को मारने का प्रयास किया गया।
गिरफतार किया गया अभियुक्त अजय पुत्र योगेन्द्र निवासी थाना सदर, जनपद करनाल है तथा फरार अभियुक्त का नाम विक्की पुत्र धर्मा निवासी गुरुनानकपुरा कालोनी थाना सदर, जनपद करनाल व मनिया पुत्र नामालूम निवासी गुरुनानकपुरा कालोनी थाना सदर जनपद करनाल है।
इस दबिश में उपनिरिक्षक सुनील राठी थाना इज्जतनगर, उपनिरिक्षक देवेंद्र कुमार, कांस्टेबल जयसिंह, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल सरोज, कांस्टेबल अंकित कुमारख् कांस्टेबल बृजेश कुमार थाना इज्जत नगर ने अंजाम दिया।
अधिकारियों ने अभियुक्तों के निम्न धाराओं में चालान काटाः
म॰अ॰सं॰743/18 धारा 60/63/72 आबकारी अधि॰ व धारा 420, 307 भादवि