सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा का मामला, वॉल्वो बस ने कुचला, 2 की मौत
सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक,
एक वॉल्वो बस ने अनियंत्रित होकर करीब दो दर्जन लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा, बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। गोसाईगंज थाना के मोतीगंज क्षेत्र में हुए इस भीषण सड़क हादसे की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने कर दी है।बता दें कि इससे पहले यूपी के ही कन्नौज जिले में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस सड़क हादसे में भी दो लोगों की मौत हो गई थी। सफीपुर जप्ती गांव के पास दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से छह लोग घायल हो गए थे। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई थीं। जीटी रोड पर शफीपुर जप्ती गांव के पास देर रात लगभग 12 बजे बरात से लौट रही कार की सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई थी। हादसे में कार सवार छह लोग घायल हो गए थे। कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज में भर्ती कराया था।