उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र प्रारंभ विपक्ष के हंगामे के बीच राज्यपाल ने पढ़ा अभिभाषण

आल राईट न्यूज़ राघवेन्द्र सिंह लखनऊ 13 फरवरी 2020 आज गुरुवार से प्रारंभ हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दोनों सदनों के संयुक्त सत्र राज्यपाल ने संबोधित किया।

राज्यपाल के अभिभाषण दौरान सपा ,बसपा,कांग्रेस सहित संपूर्ण विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया राष्ट्रगान के बाद जैसे ही राज्यपाल नेअभिभाषण शुरू किया। वैसे ही संयुक्त विपक्ष ने राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाए विपक्षी दल के सदस्यों ने एनआरसी ,एनपीआर,सी ए ए वापस लो जैसे नारे लिखे प्लेकार्ड आज राज्यपाल को दिखाएं। कई सदस्यों ने पिछड़े वर्ग की जनगणना, किसान ,महिला, दलित, पिछड़ा विरोधी सरकार तथा एनआरसी और सीएए के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान लाठीचार्ज जैसे कई मुद्दों के प्ले कार्ड लेकर सदन में प्रदर्शन किया है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लगातार विपक्ष द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी रहा। विपक्ष के तमाम विरोध के बाद भी राज्यपाल ने लगातार अपना अभिभाषण जारी रखा। जहां एक तरफ विपक्ष राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध नारेबाजी कर रहा था। वहीं सत्तापक्ष के सदस्य बीच-बीच में मेजे थपथपा कर राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत कर रहे थे। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के अंतिम दौर तक असत्य पढ़ना बंद करो, दिल्ली की हार भारी है अब यूपी की बारी है, हल्ला बोलो जोरों से जैसे नारे लगाते हुए विरोध जारी रखा । हंगामे के बीच राज्यपाल ने लगभग 55 मिनट का अभिभाषण दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में पढ़ा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 11:30 बजे जब पुनः सदन की बैठक वंदे मातरम के बाद प्रारंभ हुई तो। कार्य मंत्रणा समिति की सिफारिश तथा संसदीय कार्य मंत्री के दो प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराकर सदन शुक्रवार 11:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया। सदन स्थगन के बाद विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन के बाहर पलटवार किया।

सपा विधनमण्डल दल के नेता राम गोविंद चौधरी

– राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा था!

– प्रदेश में प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, कानून व्यवस्था ठप है!

– सीएए देश विरोधी है, महिलाएं शांति से प्रदर्शन और धरना दे रही हैं और सरकार उनका उत्पीड़न कर रही है!

– राज्यपाल महिला हैं और वह महिलाओं की ही नहीं सुनती!

– प्रदेश में महिलाओं पर लाठीचार्ज हो रहा है!

– इस सरकार को बर्खास्त करना चाहिए!

बसपा विधान मंडल दल के नेता लाल जी वर्मा

– राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है!

– सीएए को लेकर महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं और सरकार उनका कंबल छीन रही है!

– राज्यपाल को इस पर ध्यान देने की जरूरत थी लेकिन उन्होंने इसका उल्लेख नहीं किया!

– राज्यपाल को अभिभाषण नहीं देना चाहिए था, राज्यपाल का अभिभाषण झूठ पर आधारित था इसलिए राज्यपाल वापस जाओ का नारा लगाया!

अक़ील सिद्दिक़ी लखनऊ

कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना शुक्ला

– बीजेपी हर मुद्दे पर विफल हो चुकी है!

– महंगाई, बेरोजगारी हावी है, किसान परेशान है, महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है!

– सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है!

– राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है, सरकार को इस सत्र में कांग्रेस बेनकाब करेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: