जिला अस्पताल में बहन का शव छोड़कर भागे भाई-भाभी, हत्या का आरोप, एफआईआर
बरेली के जिला अस्पताल में करीब सवा महीने पहले महिला को घायल बताकर भर्ती कराने आए भाई और भाभी उसके शव को छोड़कर भाग गए थे। महिला की बहन ने हत्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की। अब बारादरी थाने में छह लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ग्रीन पार्क निवासी ब्रोनिका स्पेंसर ने सीएम योगी को पत्र देकर शिकायत की कि उनकी सगी बहन ब्लोसम स्पेंसर उनके भाई फाइक एन्क्लेव निवासी बेंजामिन स्पेंसर के पास रहकर अपना इलाज करा रही थी।
इस दौरान बहन विजिट स्पेंसर, बहनोई विकास यादव, भाई बेंजामिन स्पेंसर, उसकी पत्नी सुनैना, बेंजामिन का पुत्र ब्लेसन स्पेंसर और सुनैना के पिता गफ्फार मसीह उसकी पिटाई करते थे।
आरोप है कि दस अगस्त को सुनैना मृत अवस्था में ब्लोसम स्पेंसर के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल में ब्लोसम स्पेंसर को भर्ती कराने का प्रयास किया।
अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने मृत बताकर अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया तो ब्लोसम का शव छोड़कर सुनैना और उसका पति बेंजामिन अस्पताल से भाग गए। ब्रोनिका सूचना पर अपने पति लोकेश कुमार के साथ जिला अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम कराने का आग्रह किया।
ब्लोसम के शरीर पर चोट के निशान थे। पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। ब्रोनिका ने अपने भाई, भाभी, भाभी के पिता, भतीजे और बहन व बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सीएम से शिकायत की थी। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है। विवेचना में स्थिति साफ हो जाएगी।
बारादरी थाने में ब्रोनिका ने हत्या का आरोप लगाते हुए भाई, भाभी, बहन और अन्य आरोपियों पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। बावजूद स्पेंसर परिवार में पहले से मुकदमेबाजी चल रही है। इससे पहले 2024 में बारादरी थाने में सुनैना ने ब्रोनिका, उनके पति लोकेश व अन्य लोगों पर पीटने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब ब्रोनिका ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है।
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट