Bollywood News : यामी गौतम के साथ शिबानी कश्यप ने शूट किया “मनमर्ज़ियां”
यामी गौतम के साथ शिबानी कश्यप ने शूट किया “मनमर्ज़ियां” -अनिल बेदाग़-
मुंबई : जब से हमने सजना आ भी जा गीत में शिबानी कश्यप की आवाज सुनी, वह हमारी पसंदीदा गायिका बन गई। शिबानी कश्यप ने काई रेजर ब्लेड के लिए एक खूबसूरत जिंगल मनमर्ज़ियां को शूट किया जो बहुत सुंदर और शानदार बना है जिसमें यामी गौतम है जो ब्रांड का चेहरा है। शिबानी कहती हैं कि “काई रेजर ब्लेड के साथ काम करना एक शानदार अनुभव था। वे बाजार के राजा हैं। यामी एक प्यारी, खूबसूरत और जमीनी इंसान हैं। अपने काम के क्षेत्र से दो सर्वश्रेष्ठ के साथ काम करना एक उत्कृष्ट अनुभव था।”
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !