बालीवुड मधुबाला की 96 वर्षीय बहन को उनकी बहू ने घर से निकाला..
सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- मधुबाला की बड़ी बहन कनीज बलसारा, जिनकी उम्र इस वक्त 96 साल है,उनको उनकी बहू समीना ने घर से निकाल दिया
और बिना पैसे और कपड़ों को उन्हें आकलैंड से मुंबई भेज दिया। उसने 29 जनवरी को कनीज को रात 8 बजे की फ्लाइट में बिठा दिया।कनीजा जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंची तो उनके पास RT-PCR टेस्ट कराने के पैसे नहीं थे।