Mumbai -बॉलीवुड कलाकारों को मिला ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021’

मुम्बई :  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर को मेयर हॉल, अंधेरी में ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021’ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जो कि कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा प्रस्तुत रहा। इस पुरस्कार समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डॉ भारती लव्हेकर (वर्सोवा, अंधेरी की एमएलए), संगीतकार अनु मलिक और अभिनेता गजेंद्र चौहान उपस्थित थे जिन्हें आयोजक कृष्णा चौहान ने इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया।
     साथ ही दोनों अतिथियों ने महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 से जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें सुनील बोंडे (एसीपी), अनु मलिक, मधुश्री, डायरेक्टर मेहुल कुमार, प्रेमा किरण, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, बी एन तिवारी, सिकन्दर खान, अरुण उग्रेजा, ज़ुबैर अली खान, एक्ट्रेस शबनम खान, मुनीश खान, गीतकार सुधाकर शर्मा, पारस, अरुण बख्शी, दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसाल्कर, डॉ योगेश लखानी, गणेश पचाने, आदत एमपी डायरेक्टर साउथ सिनेमा, वीआईपी कॉमेडियन, अली खान, एकता जैन, बबलू एक्स पोकल्स, आर राजपाल (पब्लिसिटी डिज़ाइनर) का नाम उल्लेखनीय है।
    एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो का कुशलतापूर्वक संचालन किया। महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से सम्मानित होने वालों में हिमांशु झुनझुनवाला, आरजे दिव्या सोलगामा, कैलाश मासूम, अवनिन्द्र आशुतोष, दिलशाद खान, गाज़ी मोईन, जयेश गोहिल, दलविंदर धीमन, पवन भारद्वाज, नासिर तगाले, देवेंद्र खन्ना, रितेश पाठक, मोहन राजपूत, पुष्कर ओझा, शैलेश पटेल, दिलीप पटेल, नवीन पाण्डेय, राजेश कुरील, भास्कर तिवारी, केवल कुमार, सुंदर मोरे, हिमाधु यादव , रमाकांत मुंडे, दिनेश परेसा, पंडित कमलेश उपाध्याय, मधु मंगल दास (कथा वाचक) का नाम भी उल्लेखनीय है। कार्यक्रम में कृष्णा चौहान फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) के फाउंडर डायरेक्टर कृष्णा चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 गांधी जी को श्रद्धांजलि पेश करने की एक कोशिश है। इस अवार्ड से समाज के ऐसे लोगों को पुरूस्कृत किया गया जिन्होंने आम जनता की भलाई, देश के विकास और समाज के हित के लिए काम किया है।
आपको बता दें कि फिल्म डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर कृष्णा चौहान ने कुछ महीने पूर्व मेयर हॉल जूहू, मुम्बई में ‘लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड 2021’ भव्य पैमाने पर आयोजित किया था। उसी दौरान दादा साहेब फालके के पौत्र चंद्रशेखर पुसाल्कर, संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, एक्टर सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागरथ, एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, नीलम पांडे, दीप्ति तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा, निर्देशक आलोकनाथ दीक्षित, निर्देशक दिनकर कपूर, ब्राइट आउटडोर के सीएमडी डॉ योगेश लखानी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कृष्णा चौहान आगामी 26 दिसंबर 2021 को बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड का आयोजन करेंगे।

मुंबई से अनिल बेदाग की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: