बीजेपी नेताओं ने गांव वालो को दिखाई दबंगई !
बरेली तहसील के क्षेत्र सिरौली थाना के अन्तर्गत गांव व्योधन खुर्द बुजुर्ग के मझरा आराजी मे लोकसभा चुनाव प्रचार को आये भाजपा के अपने को वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता बताते हुए गांव वालो पर दिखाई दबंगई व भद्दे शब्दों का किया प्रयोग !
उन्होंने साफ शब्दों में कहा यह लोकसभा चुनाव है अभी तो उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जो हम चाहेंगे वहीं होगा ! आप सभी गांव बालो को भाजपा सरकार मे बिजली गैस शौचालय आवास दिये हैं फिर भी वोट देने से मना कर रहे हो अगर वोट नहीं दिये थो पार्टी भाजपा की जितने के बाद आप सभी को इसका अजांम झेलना पड़ेगा ! कहा सुनी सुनकर महिलाएं भी आ गयी फिर तो भाजपा कार्यकर्ता की नोक झोक होने लगी ! पडोस के रहने वाले अमर सिंह मौके पर पंहुच गये जिस से भाजपा कार्यकर्ता बौखला गए ! थाने तक खींच कर ले जाने की धमकी दे डाली ! प्रभाकर शर्मा भाजपा से काफी समय से जुड़े हैं वह अपने लिए कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह का वरिष्ठ कार्यकर्ता बताते हैं लेकिन क्षेत्र में छवि नहीं है सत्ता का नशा सिर चढकर बोल रहा है ऐसे लोगों से पार्टी को भारी नुकसान उठाना पडेगा अगर ऐसे लोगों मे भाजपा पार्टी की ओर से सुधार नहीं किया गया।।।