भाजपा नेता अमन पराशर के जिला परिषद चुनाव लड़ने की खबर से राजनीती गर्म
समस्तीपुर/विभूतिपुर:- जिले के भारतीय जनता पार्टी के विभूतिपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह युवा भाजपा नेता अमन पराशर के जिला परिषद् क्षेत्र संख्या 40 से चुनाव लड़ने की अटकलों से क्षेत्र की राजनीती में गर्माहट दिख रही है।
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष और अमन पराशर के करीबी माने जाने वाले मुरारी झा ने अपने फेसबुक से इस बात को लेकर पोस्ट किया तो क्षेत्र में राजनीती एकाएक गर्म हो गई है। आपको बतादे की अमन पराशर ने 2014 से अपनी राजनीति की शुरुआत की थी।तथा विधानसभा चुनाव में अपनी काफी सक्रियता दिखाई थी। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोषा करते हुए उन्हें विभूतिपुर दक्षिणी मंडल भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया था। तब से अमन पराशर क्षेत्र में लगातार अपनी अतिसक्रियता दिखा रहे हैं। वहीँ अमन पराशर से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया की हमारे समर्थक और क्षेत्र के युवा लगातार मुझे इस चुनाव को लड़ने के लिए कह रहे हैं। लेकिन मेरा सारा ध्यान अभी 2019 में होने वाले लोकसभा और 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर केंद्रित है। लेकिन अगर कार्यकर्ताओं की इच्छा है तो मैं ये जिम्मेवारी उठाने को तैयार हूँ।कार्यकर्त्ता और दल हित मेरे लिए सर्वोपरि है। अगर मेरे चुनाव लड़ने से किसी को दिक्कत है, और वो मेरे खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं तो मेरा यह एलान करता हूँ की जिसको जितनी क्षमता है लगाकर मैदान में आवे मैं अपने कार्यकर्ताओं के दम पर यह कह सकता हूँ की उसकी राजनीती इसी चुनाव में खत्म कर दूंगा।साथ ही बताया कि मेरा एकमात्र लक्ष्य अंत्योदय से सर्वोदय तक है। बताते चले की अमन पराशर की पहचान क्षेत्र के दमदार युवा नेताओं में होती है।