बिजली का तार ज़मीन पर छूने से लगा करंट, 2 भैंसों की मौत !
बिजली विभाग की लापरवाही के चलते फिर दो भैंसों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना गुरूवार की सुबह को फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र गांव ठिरिया खेलत में घटी।
कई बार ग्रामीण बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुर द्वारा का रहने वाला सुरेन्द्र गुरुवार को अपने डनलप भैंसा लेकर रेता लेने जा रहा था।कि प्राथमिक विद्यालय के पास रास्ते में पानी भरा था कि बिजली का तार रोड पर गिरा हुआ था और ट्रान्सफर से जुड़ा था जिसमे बिजली दौड़ रही थी उसी तार की चपेट में दोनो भैंसे आ गयीं , जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। डनलप पर बैठे सुरेन्द्र ने अकल से काम लिया अगर सुरेन्द्र पानी में कूदता तो जा सकती थी उसकी भी जान ,जिस रास्ते से गुजर कर जा रहा था, उसी रास्ते में पानी भरा था ।पानी में तार लटक रहा था उसमे करंट आ रहा था,पानी में जैसे ही दोनो भैसा पहुंचे तो पानी में करंट होने की वजह से भैंसों को करंट लग गया ! करंट लगते ही दोनो भैंसो की मौके पर ही मौत हो गई,। सुरेन्द्र को भी करंट लगा लेकिन वह डनलप से कूद गया जिससे उसकी जान बच गई,नही तो बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीण बादशाह खान का कहना है। कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। कई शिकायत करने के बाद भी तार को ऊपर नहीं किया गया, जोड़ कर नीचे ही छोंड़ कर चले जाते है।आए दिन तार टूटता रहता है । हर बार दो सौ से लेकर तीन सौ रुपये लेकर जाते है ।उसके बाद भी तार को सही से नही जोड़ते है। तार टूटने के बाद तो आम हो चुकी है लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों पर जूं तक नहीं रेंग रहा है।