Bihar-समस्तीपुर जिलाधिकारी ने दिया आदेश जनता की समस्या हमारी समस्या है
जलजमाव/जल निकासी के संबंध में अधिकारी को तत्काल जल निकासी हेतु विभिन्न स्थानों पर पंप का अधिष्ठापन किया गया है 24×7 अपनी देख रेख में काम करवाना सुनिश्चित करें
बैठक में जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों से जल के त्वरित निकासी हेतु निर्धारित रूट (यथा क्रांति होटल से नक्कू स्थान, लखना चौक से आर पी मिश्र रोड, सोनेवर्षा चौक से पंचवटी चौक) में नाला की साफ-सफाई के संबंध में निदेश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, सदर समस्तीपुर उक्त स्थानों से गुजरने वाले नाला की साफ-सफाई एवं नाला से निकलने वाले गाद का निष्पादन जलजमाव की गंभीरता एवं निरंतर वर्षा को देखते हुए 24×7 अपनी देखरेख में करवाना सुनिश्चित कराएंगे। उनके द्वारा कार्य में सहयोग लेने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु पालीवार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर उक्त कार्य हेतु आवश्यक मजदूर आदि की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। तत्काल जल निकासी हेतु विभिन्न स्थानों पर पंप का अधिष्ठापन किया गया है, पंप का संचालन 24×7 होना है। पर्यवेक्षण के क्रम में यदि कोई पंप बंद पाया जाता है तो संबंधित एजेंसी को काली सूची में डालते हुए उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर सभी पंप पर तकनीकी कर्मी के अतिरिक्त तीन पाली में टैक्स कलेक्टर के साथ 1 कर्मी की प्रतिनियुक्ति करेंगे जो पंप संचालन की देख रेख के साथ किसी भी प्रकार की आई बाधा को दूर करेंगे। उक्त संपूर्ण कार्यों का पर्यवेक्षण अपर समाहर्ता, समस्तीपुर करेंगे।
समसतीपुर से मोहम्मद सिराज की रिपोर्ट !