Bihar News:तेज़ रफ़्तार स्कार्पिओ ने बाइक सवार को रौंदा,युवक की हुई मौत।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)
–मोटर खरीदकर जमुई से अपने घर इटौन जा रहा था युवक
–स्थानीय लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
–देवघर से लखीसराय की ओर जा रही थी कांवरिया भरी स्कार्पिओ
जमुई:-जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर नवीनगर गांव के समीप तेज़ रफ़्तार कांवरियों से भरी स्कार्पिओ वाहन ने बाइक सवार को बुरी तरह ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के चानन थाना अंतर्गत इटौन निवासी अनिक यादव के पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है।बताया जाता है कि युवक खेत पटवन को लेकर जमुई मोटर खरीदने आया था।वापस बाइक से घर लौटने के दौरान बाइक पर बंधा मोटर खुलने लगा था जिसे नवीनगर के समीप सड़क किनारे बांध रहा था,इसी दौरान कांवरियों से भरी तेज़ रफ़्तार स्कार्पिओ अनियंत्रित होकर युवक को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।इधर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
—————————————-
–युवक की मौत के बाद मां व पत्नी का हुआ बुरा हाल
बताते चलें कि राजेश दो भाइयों में बड़ा भाई था।छोटा भाई महेश कुमार सीआरपीएफ के पद पर कार्यरत है।मृतक अपने परिवार के साथ घर पर रहकर खेती करता था।मृतक को एक 06 वर्ष का पुत्र रॉबिन कुमार और दूसरी 10 वर्ष की पुत्री मुस्कान कुमारी है।मृतक की शादी बरहट थाना क्षेत्र के डाढ़ा गांव में हुई थी।युवक की मौत के बाद मां श्यामा देवी और पत्नी अनिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।बेटे के गम में मां चीत्कार लगा रो रही है तो पति के गम में पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है।