BIHAR NEWS:पितृपक्ष मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने।

सौरभ कुमार,गया बिहार

गया के जिलाधिकारी ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण। सूर्यकुंड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को सरोवर में लगे काई को लगातार साफ करवाते रहने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने सूर्यकुंड में उपस्थित मजिस्ट्रेट से फीडबैक लिया। उन्होंने मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि एसडीआरएफ की टीम को लगातार यहां पर उपलब्ध रखें।
देवघाट कंट्रोल रूम के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थिति पंजी, खोया पाया, यात्री पंजी इत्यादि का गहन जांच की।

कंट्रोल रूम में उपस्थित मजिस्ट्रेट से पी.ए.सिस्टम के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि बिछड़े हुए यात्रियों के साथ तत्परता से सूचना आदान प्रदान करें। उन्होंने लगातार अनाउंसमेंट करते रहने का निर्देश दिया। देवघाट पुलिस शिविर के निरीक्षण में उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि यदि मेला क्षेत्र में छोटे बच्चे दिखाई पड़ते हैं या भिक्षावृत्ति करते देखे जाते हैं उन्हें पकड़कर मेला क्षेत्र से बाहर करें। देवघाट से गजाधर मंदिर जाने वाले खड़ी सीढ़ीयां पर वृद्ध तीर्थयात्रियों की सहायता हेतु वॉलिंटियर रखने का निर्देश दिया। जो वृद्ध यात्री को सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाइयां होंगी उन्हें वॉलिंटियर के साथ सीढ़ियां चढ़ाने का निर्देश दिया।

गजाधर मंदिर के समीप जाम पड़े नाली की सफाई कराने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया। जिलाधिकारी ने विष्णुपद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उपस्थित पुलिस पदाधिकारी वंदना कुमारी एवं शबनम कुमारी को लगातार सीसीटीवी देखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो अपने वरीय पदाधिकारी को निश्चित रूप से सूचना दें। देवघाट में भ्रमण के दौरान बिना आई कार्ड लगाए घूम रहे फोटोग्राफर को जिलाधिकारी ने फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि बिना आई कार्ड लगाए मेला क्षेत्र में फोटोग्राफर एलाउड नहीं है। संवास सदन कंट्रोल रूम के निरीक्षण में उन्होंने उपस्थित कर्मियों से फीडबैक लिया। उन्होंने बारी-बारी से यात्रियों द्वारा दी गई समस्याओं की जानकारी ली।

उन्होंने उपस्थित दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि कंट्रोल रूम के बाहर व्हील चेयर मुहैया कराएं एवं प्रमुख चौक चौराहा जहां से वाहनों की एंट्री नहीं दी जा रही है। उन सभी मेन चौराहों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराएं ताकि तीर्थयात्रियों को कठिनाई का सामना न करना पड़े। इसके उपरांत उन्होंने शमशान घाट पर अवस्थित कंपोस्ट मशीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कंपोस्ट मशीन का गहन अवलोकन किया एवं उसका विस्तृत जानकारी लिया। इसके उपरांत उन्होंने रामशिला एवं प्रेतशिला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में देवघाट नियंत्रण कक्ष में अनुपस्थित निम्न वर्गीय लिपिक अंचल कार्यालय मोहनपुर के राजेन्द्र प्रसाद, संवाद सदन बैरियर स्टैटिक मुफस्सिल में प्रतिनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी मानपुर नवीन कुमार शर्मा, डेल्हा बस स्टैंड पुलिस शिविर में प्रतिनियुक्त कनीय अभियंता पथ प्रमंडल शेरघाटी हरी लाल सिंह एवं बकरौर तिब्बत मंदिर के पास प्रतिनियुक्त कृषि समन्वयक आमस मोहम्मद शमशाद अली के विरुद्ध लॉयन ऑर्डर ड्यूटी में शिथिलता बरतने के विरुद्ध स्पष्टीकरण पूछते हुए अगले आदेश तक वेतन अवरुद्ध रखने एवं संबंधित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में नगर आयुक्त नगर निगम सावन कुमार, नगर निगम के कनिया अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: