Bihar News : मजदूरों से भरा ट्रैक्टर 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलटा, चार की मौत 30 घायल

4 मार्च 2019 (सोमवार )

पटना : बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार की अहले सुबह करीब 6 बजे टाल क्षेत्र में मसूर की कटनी करने जा रहे मजदूरों से भरा ट्रैक्टर 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलट जाने से जहां एक ही गांव के चार लोगों की मौत हो गई.वहीं, घटना में लगभग 30 मजदूर जख्मी हो गए. मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं और घायलों का इलाज जिला सदर अस्पताल में हो रहा है,गौरतलब कर दूं कि चार सीरियस घायल को एंबुलेंस के माध्यम से पटना रेफर किया गया

बताते चलें कि कटारी गांव के किसान जनार्दन सिंह के दलहन फसल काटने के लिए बेलौनी टाल जा रहे थे मजदूर. इसी क्रम में कोरमा थाना के कुरौनी गांव के पास ट्रैक्टर चालक विजय पंडित ने संतुलन खो दिया जिसके कारण ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गया.ट्रैक्टर के 20 फीट गड्ढे में पलटने से उस पर सवार तीन महिला और एक पुरुष मजदूर की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि 30 मजदूर घायल हैं.

आपको बता दें सभी मृतक और घायल कोरमा थाना क्षेत्र के कटारी गाँव के हैं .इस घटना में कटारी गांव के चंदरराम के पुत्र बबलू राम, अर्जुन मांझी की विवाहिता लालपरी देवी, प्रसादी मांझी की पत्नी मुनिवती देवी एवं शिवशंकर पंडित की विवाहिता पार्वती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों के शव को भी सदर अस्पताल ले जाया गया.

स्थानीय वार्ड सदस्य अर्जुन पासवान ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी किसान फसल की कटनी करने गांव से इकट्ठे होकर मजदूर जा रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई.इस घटना में गुलेश्वर मांझी, रेखा देवी, रवि मांझी, राजू मांझी, प्रीतम देवी, विक्रम कुमार, सूरज कुमार समेत अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बड़ी तादाद में जख्मी का अस्पताल पहुंचते ही वहां अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई.

इधर दुर्घटना की जानकारी के बाद डीएम इनायत खान तथा एसपी दयाशंकर ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और घायलों व उनके परिजनों से पूछताछ करके दुर्घटना की जानकारी ली । इधर डीएम ने बताया कि दुर्घटना में मृत्य चारों लोगों के परिवार को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रुपया दिया जाएगा । वहीं चारों मृतक के आश्रित को 20-20 हजार की पारिवारिक लाभ योजना की सहायता तथा कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ तुरंत उपलब्ध करा दिया गया है ।

सोनू मिश्रा ,पटना (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: