बिहार में भीषण रेल हादसे से हाहाकार, रेलवे की लापरवाही ने ली जान !

बिहार के वैशाली में बड़ा रेल हादसा हुआ है। दिल्‍ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई, जिसमें आठ यात्रियों के मारे जाने की सूचना मिली है। मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। …

पटना: बिहार के वैशाली जिले में रविवार तड़के बड़ा रेल हादसा हो गया। जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार जा रही सीमांचल एक्सप्रेस सहदेई बुजुर्ग के पास पटरी से उतर गई। हादसे में अब तक आठ लोगों के मरने की सूचना मिल चुकी है। कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं। उन्‍हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच अप व डाउन लाइन पर यातायात ठप है।
दुर्घटना के बाद राहत व बचाव कार्यों को लेकर रेल मंत्री लगातार रेलवे बोर्ड के संपर्क में हैं। उन्‍होंने रेल यात्रियों की मौत पर संवेदना प्रकट की है। साथ ही घायलों के शीघ स्‍वस्‍थ होने की कामना की है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस दुखद घटना को लेकर संवेदना प्रकट की है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन तड़के 3.52 बजे मेहनर रोड से गुजरी थी। इसके बाद करीब 3.58 बजे सहदेई बुजुर्ग के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।
ट्रेन के नौ डिब्बों के पटरी से उतरने की खबर है। इनमें से तीन स्लीपर (एस-8, एस-9 और एस-10) हैं। एक जनरल कोच और एक एसी कोच (बी-3) भी पटरी से उतरे हैं। हादसे में एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया है।

हादसे के बाद सहदेई बुजुर्ग स्टेशन पर एनडीआरएफ टीम पहुंची हुई है। क्रेन की मदद से ट्रेन के डिब्बों को काटकर यात्रियों को निकाला जा रहा है। सूचना मिलने पर वैशाली डीएम राजीव रौशन और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों भी पहुंचे हुए हैं।

सोनपुर और बरौनी जैसे आसपास के इलाकों से डॉक्टरों की एक टीम को हादसे की जगह पर भेजा गया है, ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके।

रेलवे ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

इस बीच रेलवे ने हेल्‍पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। राहत बचाव कार्य के लिए सोनपुर और बरौनी से ART टीम को रवाना कर दिया गया है। हादसे के बाद बछवाड़ा-हाजीपुर सिंगल लाइन पर परिचालन रद कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने जो हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, वे ये हैं:
सोनपुर- 06158-221645
हाजीपुर- 06224-272230
बरौनी- 06279-23222

रेलवे की लापरवाही ने ले ली जान, कटिहार में खराबी के बाद भी रवाना कर दिया था ट्रेन

हादसे के बाद यह जानकारी मिल रही है कि कटिहार के पास ट्रेन की कपलिंग टूट गई थी। इसके बावजूद रेलवे प्रबंधन ने बात को नजरअंदाज कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया था . आपको बता दें कि सीमांचल एक्सप्रेस में एक साथ दो ट्रेनें चलती है। जोगबनी से दिल्ली जाने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस और कटिहार के राधिकापुर से दिल्ली लिंक के लिए 22487 सीमांचल एक्सप्रेस चलती है। कटिहार में दोनों गाड़ियां एक हो कर दिल्ली जाती है। लोगों का कहना हैं ट्रेन की बोगी काफी जर्जर हो चुकी थी फिर भी रेलवे का उसपर ध्यान नहीं था। जिसका खामियाजा लोगों को आज जान देकर चुकानी पड़ी है।

रेल मंत्री ने प्रकट की संवेदना

 

सीमांचल एक्सप्रेस रेल दुर्घटना के संबंध में रेल मंत्री रेलवे बोर्ड के सदस्यों और जीएम ईसीआर के संपर्क में हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि राहत और बचाव कार्य जारी है। उन्होंने इस दर्दनाक हादसे में मासूमों की जान जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

रेल हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख

बिहार के वैशाली में हुए रेल हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है।
सीएम ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई सीएम ने परिजनों से धैर्य रखने की अपील की,
नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को हर संभव मदद जल्द से जल्द पहुंचाई जाए।

उपमुख्यमंत्री ने रेल हादसे पर जताया दुख

हाजीपुर के पास सीमांचल एक्स. के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख जताते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि पीएमसीएच और एनएमसीएच को अलर्ट कर दिया गया है। पीएमसीएच में घायलों के इलाज के लिए तत्काल 20 बेड को सुरक्षित कर दिया गया है।
श्री मोदी ने आज पटना में रैली का आयोजन करने वाली कांग्रेस से अपील किया है कि सड़कों को बधरहित रखें ताकि घायलों को लेकर आने वाली एम्बुलेंस जाम में नहीं फंसे।

सोनू मिश्रा पटना (बिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: