बिहार: 34 फॉरेंसिक वाहनों को हरी झंडी
Bihar News: अब अपराधियों की खैर नहीं! CM नीतीश ने 34 मोबाइल फॉरेंसिक वैन को दिखाई हरी झंडी; मौके पर ही होगा ‘दूध का दूध और पानी का पानी’
पटना | ब्यूरो रिपोर्ट (सोनू कुमार): बिहार में अपराध अनुसंधान (Crime Investigation) को और भी सटीक और तेज बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बड़ा कदम उठाया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग से 34 अत्याधुनिक चलंत फॉरेंसिक वाहनों (Mobile Forensic Vans) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन वाहनों के आने से अब अपराध स्थल पर ही साक्ष्यों का वैज्ञानिक विश्लेषण शुरू हो सकेगा, जिससे अपराधियों को सजा दिलाने में देरी नहीं होगी।
घटनास्थल पर ही होगी वैज्ञानिक जांच
मुख्यमंत्री ने इन वाहनों का निरीक्षण करने के बाद कहा कि पहले किसी भी बड़ी वारदात के बाद साक्ष्य (Evidence) इकट्ठा कर उन्हें लैब भेजने में काफी समय नष्ट होता था। इससे न केवल जांच प्रभावित होती थी, बल्कि पीड़ित परिवारों में भी न्याय को लेकर असंतोष रहता था। अब ये मोबाईल फोरेंसिक टीमें सीधे घटनास्थल पर पहुंचेंगी और आधुनिक उपकरणों की मदद से तत्काल जांच प्रक्रिया शुरू कर देंगी।

‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर बिहार सरकार का जोर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मौके पर सरकार की प्राथमिकताओं को दोहराते हुए कहा:
“2005 से ही हमारी सरकार ने विधि-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अपराध और भ्रष्टाचार के मामले में हम जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति पर काम कर रहे हैं। ये 34 नए वाहन पुलिस की जांच क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे।”
आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं ये वाहन
ये सभी 34 वाहन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फॉरेंसिक टूल्स से लैस हैं। इनका मुख्य उद्देश्य:
-
साक्ष्य संग्रहण (Evidence Collection): मौके से फिंगरप्रिंट्स, डीएनए सैंपल और अन्य सबूतों को सुरक्षित करना।
-
त्वरित अनुसंधान (Fast Investigation): जांच की रिपोर्ट जल्दी आने से कानूनी प्रक्रिया में तेजी आएगी।
-
पारदर्शिता: वैज्ञानिक पद्धति से जांच होने पर केस की मजबूती बढ़ेगी।

कार्यक्रम में शामिल रहे दिग्गज
इस ऐतिहासिक मौके पर बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री— सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। साथ ही पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार और गृह विभाग के आला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को इन वाहनों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बिहार से सोनू कुमार की रिपोर्ट
खबरें और भी:-


