बड़ी खबर : दवा लेकर लौट रहे सर्राफ़ की सड़क किनारे मिली लाश
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना फरीदपुर क्षेत्र से दवा लेकर लौट रहे सर्राफ की फरीदपुर इलाके के कृष्णा नर्सरी के पास में सर्राफ की खून से लथपथ पड़ी मिली लाश से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस इस वारदात को एक हादसा बता रही है। बिथरी चैनपुर के परसपुर निवासी शिव शंकर सोने-चांदी की दुकान चलाते है। बताते है कल शाम वे अपनी दवा लेने के लिये फरीदपुर जाने की बात कहकर गये थे। देर रात फरीदपुर पुलिस ने बिथरी पुलिस की मदद से मृतक के परिजनों को सूचना देने के साथ पुलिस सर्राफ को लहूलुहान हालत मे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी शीला वर्मा की माने तो शनिवार की शाम वे फरीदपुर दवा लेने की बात कहकर निकले थे लेकिन देर रात तक वापस नही लौटे पुलिस से सूचना मिली कि उनके पति का शव खून से लथपथ पड़ा मिला है जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया है। अस्पताल आकर देखा तो उसके पति की मौत हो चुकी थी। शीला के मुताबिक उसके छह बच्चे है पति की सोने चांदी की दुकान है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति की हत्या हुई है कातिल कौन है यह भी जल्द पता चल जाएगा। उधर इस मामले में फरीदपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि सर्राफ की हत्या नही हुई है वो किसी वाहन कि चपेट में आकर हादसे का शिकार हुआ है। सर्राफ लहूलुहान हालत में कृष्णा नर्सरी के पास पड़ा मिला था। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या हादसा है इसका पता चल सकेगा।