बड़ी खबर : यूक्रेन में फसा छात्र बरेली अपने घर पहुचा , परिवार में खुशी
बरेली (अशोक गुप्ता )- आपरेशन गंगा के तहत युक्रेन से लगातार छात्रों को भारत लाया जा रहा है इसी के तहत बरेली का कृष्णकांत सकुशल अपने परिवारजनों से मिल पाया ,
कृष्णकांत कल रात बरेली पहुंचे तो उनके परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी । कृष्णकांत ने बताया कि वह 26 फरवरी को युक्रेन से निकले जिसके बाद बॉर्डर पार करने के बाद रोमानिया में उन्हें भारतीय दूतावास के अधिकारी मिले जो उन्हें बस में बैठाकर एअरपोर्ट ले गये वंही से उन्हें भारत आने वाली फ्लाइट में बैठाया गया । उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय के कई अधिकारी भी हर रोज़ उन छात्रों के साथ सफर कर रहे हैं कृष्णकांत के साथ 250 छात्र और भारत आये है । कृष्ण कान्त यूक्रेन की इवानो नेशन युनिवेर्सिटी के एमबीबीएस के चतुर्थ वर्ष के छात्र है , बरेली पहुचकर वह यूक्रेन में फसें दुसरे बच्चों की मदद कर रहे हैं ।