बड़ी खबर : पड़ोसियों ने घर में घुसकर परिवार वालों से की मारपीट

बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- आकाश कश्यप पुत्र राजेन्द्र आयु 20 वर्ष 2. दीपक पुत्र राजेन्द्र आयु 25 वर्ष 3. छोटू पुत्र राजेन्द्र आयु 22 वर्ष 4. दिव्यांशी पुत्री राजेन्द्र आयु 18 वर्ष 5. ऊषा पत्नी राजेन्द्र आयु 45 वर्ष निवासीगण – मोहल्ला , करगैना , पीपल वाली गली , थाना सुभाषनगर , जिला बरेली ।

-अभियुक्तगण महोदय , सविनय निवेदन निम्न प्रकार है : 1. यह कि प्रार्थिनी के पड़ोस में आकाश , दीपक , छोटू व दिव्यांशी व राजेन्द्र की पत्नी ऊषा रहते हैं जो काफी झगडालू तथा दबंग किस्म के लोग हैं तथा कश्यप जाति के लोग हैं तथा मोहल्ले में कश्यप लोगों का दबदबा 2. यह कि प्रार्थिनी अनुसूचित जाति की खटीक महिला है उपरोक्त मोहल्ले में अकेले खटीक जाति का परिवार रहता हैं मजदूरी करके अपना तथा परिवार का गुजर बसर करते हैं । 3. यह कि प्रार्थिनी के परिवार से उपरोक्त लोग रंजिश मानते हैं तथा मोहल्ले में रहने नहीं देते हैं । दिनांक 30.03.2022 को समय लगभग 09:00 बजे रात उपरोक्त सभी अभियुक्तगण एक लगायत छः प्रार्थिनी के घर में घुस आये और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए प्रार्थिनी व प्रार्थिनी की सास ऊषा पत्नी सुरेन्द्र देवरानी वैष्णवी पत्नी गोविन्द व प्रार्थिनी के पति जितेन्द्र को लात – घूसें , लाठी – डण्डों व धारदार हथियारों से मारा – पीटा , तथा प्रार्थिनी का सिर फोड़ दिया तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आयी तथा वैष्णवी के हाथों पर लाठियां मारी , जिससे हाथों वाली चोटों आयी । अभियुक्तगण जाते जाते धमकी देकर गये हैं कि हरामजादी भंगिया हमारे ऊपर मुकदमा लिखते ही तुझे जान से मार देंगे । उपरोक्त मुकदमा में राजीनामा कर लो नहीं तो जान से मार देंगे । प्रार्थिनी व वैष्णवी के उपरोक्त अभियुक्तगण ने कपड़े फाड़ दिये और छेड़छाड़ करी । ने 5. यह कि प्रार्थिनी व अन्य लोग थाना सुभाषनगर गये पुलिस ने दोनों चारों लोगों डॉक्टरी मुआयना जिला अस्पताल बरेली में कराया तथा अभियुक्तगण द्वारा सांसद के दबाव में मात्र मु ० अ ० सं ० 195 / 2022 , धारा 323 504 , 506 आई ० पी ० सी ० में मुकदमा लिख गया है । जब प्रार्थिनी का मुकदमा पर्याप्त धारा 324 , 323 , 504 , 506 , 354 , 452 आई 0 पी 0 सी 03 ( 1 ) एस ० सी ० / एस ० टी ० की धाराओं में नहीं लिखा गया है । 6. यह कि प्रार्थिनी का परिवार परेशान होकर यह प्रार्थना पत्र श्रीमान जी के समक्ष प्रस्तुत कर रहा है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: