बड़ी खबर : नॉमिनेशन के बाद सभी विधानसभाओं से धोषित कांग्रेस के प्रतियाशियो ने की प्रेस वार्ता

बरेली( अशोक गुप्ता) – बरेली शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर नॉमिनेशन के बाद सभी विधानसभाओं से धोषित कांग्रेस के प्रत्याशी जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और वहां पर भी प्रेस वार्ता हुई ।

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान ने बताया कि भोजीपुरा विधानसभा से सरदार खा, बिथरी चैनपुर विधानसभा से अलका सिंह, मीरगंज विधानसभा से ईलयास अंसारी, नवाबगंज विधानसभा उषा गंगवार ने आज अपने पर्चे दाखिल किऐ । उसके बाद सारे प्रत्याशी जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पहुंचे जिसमे मुख्य रूप से भोजीपुरा विधानसभा से सरदार खा, नवाबगंज विधानसभा से ऊषा गंगवार, फरीदपुर विधानसभा से विशाल सागर, आंवला विधानसभा से ओमवीर यादव, शहर विधानसभा से कृष्ण कांत शर्मा, कैंट विधानसभा से हाजी इस्लाम बब्बू, बहेड़ी विधानसभा से संतोष भारती उपस्थित रहे । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने पूरे प्रदेश में संघर्षशील, समाजसेवी, युवा पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और कहीं ना कहीं किसी रूप में जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे लोगों को प्रत्याशी बनाया है उन्होंने जो पहली प्रतिज्ञा ली थी कि 40% महिलाओं को टिकट देने की वह उन्होंने पूरी कर दी और इससे पूरे प्रदेश में यह मैसेज गया है कि अगर कांग्रेस पार्टी की सत्ता बनती है तो उनकी जो प्रतिज्ञाएं हैं वह निश्चित रूप से पूरी होंगी आज पूरे प्रदेश में लोग विकट परिस्थितियों के दौर से गुजर रहे हैं प्रदेश का विकास पिछले कई वर्षों से रुका हुआ है लोगों के सामने स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा, रोजगार आदि तमाम मुद्दे खड़े हैं कांग्रेस पार्टी जनता से सीधे जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है आज निश्चित रूप से जिस तरह से प्रदेश की जनता का समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है । उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आंवला विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमवीर यादव ने कहा की आंवला विधानसभा का क्षेत्र विकास में पिछड़ा हुआ है जबकि पिछले कई वर्षों से समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में रही आंवला विधानसभा में उनके विधायक बने उसके बाद भी आज यहां की जो मूलभूत सुविधाएं हैं वह तक जनता को नहीं मिल पा रही है करोना कॉल में लगे लाक डाउन के कारण प्रदेश ही नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता भी पूरी तरह से टूट चुकी है सरकार की ओर से बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला उन्होंने कहा मेरे पास विकास का पूरा मॉडल है और मैं जीतने के बाद निश्चित ही इस क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बना दूंगा । उपस्थित कांग्रेस जनों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के० बी० त्रिपाठी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन , जिला महासचिव जिया उर रहमान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: