भगवान शंकर की सवारी, नंदी पी रहे है दूध !
नंदी के दूध पीने की जानकरी होते ही मंदिर में लगी भक्तों की भीड़ ! लोग मान रहे है भगवान का चमत्कार ! चम्मच से दूध पिलाते ही दूध हो जा रहा है खत्म !
मीरगंज के सैजना गांव का स्थित शिव मंदिर का मामला, ये अंधविश्वास है या सत्य जांच के बाद ही चल पाएगा पता एंकर: कहते है आस्था से बड़ी कोई ताकत नही, साथ ही आस्था से बड़ी कोई कमजोरी भी नही है।बरेली शहर से 50 किलोमीटर दूर मीरगंज थाना छेत्र के सैजना गांव स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव के वाहन नंदी जी के मंदिर में दूध पीने की चर्चा क्या शुरु हुई कि भक्तो की लाइन लगनी शुरु हो गई। सावन के महीने में चर्चा से लोगो मे उत्सुकता चरम पर पहुच गई। दरअसल मंदिर में सावन होने के चलते वहां पर कुछ गांव की लड़कियां दूध ग्लास में लेकर भगवान शिव जी और उनके वाहन नंदी बाबा पर दूध चढ़ाने आयी थी पर लोगो का कहना है कि जब उन्होंने नंदी जी को दूध पिलाया तो वह दूध को काफी तेज पीने लगे।तभी से ये चर्चा तेज़ी से फैली और फिर तो छोटे से मंदिर में दूध पिलाने की होड़ शुरु हो गई औऱ बिना दुध पीने के वैज्ञानिक आधार का पता किये लोग जुट गये दूध पिलाने को।। अब इसे अंधविश्वास कहे या लोगो की अज्ञानता या फिर आस्था पर चर्चा होते ही लोग एक के बाद एक दूध पिलाने लगे। लोगो का कहना है कि ये चमत्कार है और उन्होंने पहली बार ये चमत्कार देखा है।