बेटी की तलाश में दर दर भटक रहे माँ बाप !
थाना सुभाष नगर के मोहल्ला बंशी नगला निवासी सुनील पाठक की बेटी शालनी की तलाश माँ बाप दर दर भटक रहे है ! माँ बाप द्वारा लगातार अधिकारियो के चक्कर लगाने के बाद भी सुभाष नगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की !
एसएसपी के आदेश के बाद भी थाना सुभाष नगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की न ही मुकदमा लिखा ! उल्टा पुलिस ने परिजनों को फटकार लगा दी, थाने से भगा दिया, कहा हम कोई कार्यवाही नहीं कर रहे ,आप नोयडा जाए, वहा मुकदमा लिखवाये ! परिजनों ने जिन लोगो पर लड़की गायब करने का आरोप लगाया हे पुलिस उनसे पूंछताछ नहीं कर रही है ! परिजनों को पूरा शक है शालनी पाठक को अशोक शर्मा के साले ने गायब किया है ! 19 मार्च को बरेली में धर्मकांटे जाते हुए देखा है। शालनी नोयडा में जॉब करती थी वहां एमबीएकी छात्रा भी है और पार्ट टाइम जॉब करती है ! परिजनों को शक है कही शालनी को विदेश में बेच दिया है।