Bareliiy News : चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन

मा0 सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार तथा मा0 विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल ने तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर किया उद्घाटन

मा0 सांसद ने कहा कि तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी

मा0 विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार इस तरह से काम कर रही हैं कि उत्तर प्रदेश से सर्वोत्तम उत्तर प्रदेश बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है

बरेली, 10 मार्च। माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार तथा माननीय विधायक कैंट श्री संजीव अग्रवाल ने आज विकास भवन प्रांगण में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास पर आधारित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

माननीय सांसद श्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।

उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध हो और लोग इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि चित्र प्रदर्शनी के द्वारा लोगों को सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी और लोगों में रुचि भी मिलेगी कि हम उद्योग लगा सकते हैं, उद्योग लगाने के लिए सरकार सहयोग करेंगी।

उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग विकास भवन प्रांगण में आकर चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं को देखकर इसका लाभ उठाएं।

माननीय विधायक श्री संजीव अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के जन कल्याण के लिए गांव के गरीब किसान मजदूर, महिला, युवा, उद्यमी, व्यापारी, फेरी वाले, कौशल विश्वकर्मा, श्रम मजदूर,आदि के लिए हर क्षेत्र में सरकार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस तरह से काम कर रही हैं कि उत्तर प्रदेश से सर्वोत्तम उत्तर प्रदेश बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि निश्चय सराहनीय कार्य और इस प्रदर्शनी के माध्यम से बरेली के हर नागरिक को विकास भवन आकर चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए और संचालित योजनाओं का संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनका लाभ भी उठाएं।

इस अवसर पर मा0 सांसद जी एवं मा0 विधायक जी ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत 05 साईकिल की बीड आइस बॉक्स एवं 01 तालाब निर्माण के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से अनुदान की धनराशि तथा मत्स्य पालन हेतु 12 मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डॉ0 के0एम0 अरोड़ा, मीडिया प्रभारी श्री बंटी ठाकुर, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी व नागरिक गण उपस्थित रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: