Bareiĺly News – बरेली के सात विधान सभा क्षेत्रों में पर्यटन के क्षेत्र में स्वीकृतियां प्राप्त
बरेली, 7 जनवरी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पर्यटन संवर्धन योजनान्तर्गत जनपद बरेली के सात विधानसभा क्रमश:
बरेली नगर, फरीदपुर, भोजीपुरा, बिथरीचैनपुरी, बरेली कैंट, बहेड़ी एवं नवाबगंज के माननीय विधायकों द्वारा चयनित स्थलों हेतु धनराशि 330.05 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके अन्तर्गत स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के सुविधा विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जनपद की विधानसभा आंवला एवं मीरगंज हेतु धनराशि 91.14 लाख रुपये की योजनायें प्रस्तावित हैं।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !