बरेली के नामचीन असपताल प्रशासन और उसके स्वामी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का किया कडा उल्लंघन
बरेली के नामचीन असपताल प्रशासन और उसके स्वामी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का किया कडा उल्लंघन
रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को कमर्शियल प्रॉपर्टी में यूज करने वाले निजी अस्पताल प्रशासन के खिलाफ हुई थी कानूनी कार्रवाई
माननीय उच्च न्यायालय ने दिए थे अस्पताल परिसर को खाली करने के आदेश,
अस्पताल प्रशासन ने नहीं किया असपताल को खाली, न ही हटाए मरीज,
निजी असपताल प्रशासन की मनमानी के चलते वी डी ए बरेली ने भी मूंद ली आंखें,
बरेली विकास प्राधिकरण और निजी अस्पताल की आपसी वित्तीय सांठगांठ के चलते नहीं की गई अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई ,
मामला उत्तर प्रदेश, जनपद बरेली के एक निजी चिकित्सालय का….रिपोर्ट अनूप रायजादा
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन