बरेली : जिला प्रशासन के सहयोग से मठ गद्दी स्थल श्री तुलसीदास जी महाराज में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव
माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार एवं जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की उपस्थिति में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े उल्लास और धूमधाम से मनाया गया
माननीय सांसद श्री संतोष गंगवार एवं जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी की उपस्थिति में प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े उल्लास और धूमधाम से मनाया गया
हर्ष एवं उल्लास के इस पर्व के मनाए जाने का उद्देश्य है – हमारे भीतर “ज्ञान के प्रकाश का उदय”
बरेली, 30 मार्च। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्री राम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। खुशी और उल्लास के इस त्योहार को मनाने का उद्देश्य हमारे भीतर “ज्ञान के प्रकाश का उदय” है। भगवान राम का जन्म राजा दशरथ और रानी कौशल्या के घर हुआ था।
हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भगवान राम का जन्म इसी दिन हुआ था। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भगवान विष्णु ने त्रेतायुग में रावण के अत्याचारों को समाप्त करने और धर्म की पुनः स्थापना के लिए दुनिया में श्री राम के रूप में अवतार लिया। हर्ष एवं उल्लास के इस पर्व के मनाए जाने का उद्देश्य है – हमारे भीतर “ज्ञान के प्रकाश का उदय”।
रामायण कथा का सार है कि हमारा शरीर अयोध्या है, पांच इन्द्रियां और पांच कर्मेन्द्रियाँ इस के राजा हैं। कौशल्या, इस शरीर की रानी है। सभी इन्द्रियां ब्राह्य मुखी हैं और बहुत कुशलता से इन्हें भीतर लाया जा सकता है और ये तभी हो सकता हैं जब भगवन राम, यानी कि प्रकाश हमारे अंदर जन्म लें।
इसी उपलक्ष्य में प्रशासन के सहयोग से मठ गद्दी स्थल श्री तुलसीदास जी महाराज में राम नवमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः काल भगवान का विशेष स्नान कराकर अभिषेक किया गया।
नाथ नगरी बरेली के जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी जी विशेष रूप से परिवार सहित मठ में उपस्थित रहे। जिलाधिकारी महोदय मठ में चल रहे बाल्मीकि रामायण के अखंड पाठ में शामिल हुए। दोपहर 12 बजे मठ के महंत पूज्य श्री नीरज नयन दास जी महाराज द्वारा भगवान के जन्मोत्सव की आरती करने के पश्चात् जिलाधिकारी महोदय ने स्थानीय कलाकारों द्वारा चल रहे बधाई उत्सव का आनंद लिया।
इस बधाई उत्सव में श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी, श्रीमती रीता शर्मा, डॉ हितु मिश्रा, डॉ निधि मिश्रा, जनार्दन भारद्वाज, सिद्धार्थ नेगी, दीपक राना, यश राठौर, हिमांशु, शिवशंकर, पंडित विभू मिश्रा आदि ने भाग लिया।
आरती के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण भी जिलाधिकारी महोदय की ओर से किया गया। इस मंगल अवसर पर सांसद श्री संतोष गंगवार और गुलशन आनंद भी पधारे। जिलाधिकारी महोदय ने सपरिवार सहित माननीय सांसद जी के साथ मठ द्वारा उपलब्ध भोग-प्रसाद भी ग्रहण किया।
जिलाधिकारी महोदय के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री रेनू सिंह, जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह भी सारे समय उपस्थित रहे।
मठ के महंत पूज्य श्री नीरज नयन दास जी महाराज ने सभी कलाकारों एवं भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सपरिवार अलखनाथ मंदिर पहुँच कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया और मंदिर के महंत जी से मुलाकात करके उनका आशीर्वाद भी लिया। साथ में जिला सूचना अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बरेली
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन