Bareilly UP : उत्तर प्रदेश:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा घोटाला सामने आया

बरेली, उत्तर प्रदेश:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़ा घोटाला सामने आया है। बरेली के फरीदपुर स्थित सहकारी बैंक शाखा में किसानों को मिलने वाली सहायता राशि में 1.31 करोड़ रुपए का गबन पकड़ा गया है।

बैंक के चार कर्मचारियों — दो शाखा प्रबंधकों सहित — ने 21 फर्जी खातों के जरिए यह रकम हड़प ली। अब सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और विभागीय जांच के साथ रिकवरी व बर्खास्तगी की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

किसान की शिकायत से खुला घोटाला, बैंक के सिस्टम से की गई थी छेड़छाड़

यह मामला उस समय सामने आया जब शाहजहांपुर के एक किसान ने छह महीने पहले शिकायत की थी कि उसकी पीएम किसान निधि की राशि उसके खाते में न आकर बरेली के फरीदपुर सहकारी बैंक शाखा में ट्रांसफर हो गई है।

शुरुआत में इसे तकनीकी त्रुटि समझा गया, लेकिन बार-बार की गई शिकायतों के बाद सहकारी बैंक के महाप्रबंधक (GM) ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कराई।

औचक निरीक्षण में उजागर हुई सच्चाई

16 मई को सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक (DGM) ने फरीदपुर शाखा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों के खातों की गहन जांच की गई, जिससे चौंकाने वाला खुलासा हुआ — शाखा में लंबे समय से फर्जी खातों के जरिए पीएम किसान निधि की राशि का गबन किया जा रहा था। जांच में कुल 21 फर्जी खाते सामने आए, जिनके माध्यम से ₹1,31,06,069.67 की राशि निकाली गई थी।

चार कर्मचारी दोषी, सभी सस्पेंड — एफआईआर दर्ज

23 मई को गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने विस्तृत जांच के बाद चार बैंककर्मियों को दोषी पाया:

गौरव वर्मा (वर्तमान शाखा प्रबंधक)

मुकेश कुमार गंगवार (पूर्व शाखा प्रबंधक)

चंद्र प्रकाश (कैशियर)

दीपक पांडे (कर्मचारी)

इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सहकारी बैंक प्रशासन की ओर से फरीदपुर थाने में इन चारों के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी, कूट रचना और पद के दुरुपयोग जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

सिस्टम से की गई छेड़छाड़, IFSC और अकाउंट नंबर भी बदले

जांच में सामने आया कि बैंक के सिस्टम में जानबूझकर छेड़छाड़ की गई थी। कई मामलों में किसानों के IFSC कोड या अकाउंट नंबर बदले गए, जिससे रकम सीधे फर्जी खातों में जाए और असली किसानों को पता न चले। इन खातों से रकम निकालकर गबन किया गया।

जिलेभर की शाखाएं स्कैन पर, और घोटाले उजागर होने की आशंका

फरीदपुर घोटाले के बाद अब बरेली जिले की सभी सहकारी बैंक शाखाओं के खातों की स्क्रूटनी शुरू कर दी गई है। बैंक अधिकारियों को आशंका है कि इसी तरह के घोटाले अन्य शाखाओं में भी हुए हो सकते हैं। यदि आगे और फर्जीवाड़े सामने आए, तो दोषियों की संख्या और रकम दोनों में इजाफा हो सकता है।

पीएम किसान सम्मान निधि जैसी महत्वपूर्ण योजना में बैंक कर्मचारियों द्वारा किया गया यह घोटाला न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि गरीब किसानों की पीड़ा का भी अपमान है। जांच में तेजी लाई जा रही है और दोषियों के जेल जाने की भी पूरी संभावना है।

बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: