Bareilly UP : देश के गृह मंत्री अमित शाह का आज बरेली आगमन त्रिशूल एयरपोर्ट पर हुआ, जहां बरेली के मेयर उमेश गौतम ने उनका आत्मीय स्वागत और गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
बरेली (यूपी), 19 जुलाई 2025: देश के गृह मंत्री अमित शाह का आज बरेली आगमन त्रिशूल एयरपोर्ट पर हुआ, जहां बरेली के मेयर उमेश गौतम ने उनका आत्मीय स्वागत और गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
जैसे ही अमित शाह का विशेष विमान त्रिशूल हवाई अड्डे पर उतरा, वहां पहले से मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मेयर उमेश गौतम, जो बरेली नगर निगम में विकास कार्यों के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं, खुद स्वागत के लिए अग्रिम पंक्ति में मौजूद रहे। उन्होंने अमित शाह को पुष्पगुच्छ भेंट कर बरेली की ओर से सम्मान प्रकट किया। इस दौरान भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, विधायकों और पदाधिकारियों ने भी केंद्रीय गृह मंत्री का अभिनंदन किया।
गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। त्रिशूल एयरपोर्ट के अंदर कड़ा सुरक्षा पहरा रहा।
उमेश गौतम ने कहा कि गृह मंत्री का बरेली आगमन न केवल सम्मान की बात है, बल्कि यह नगर के लिए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आया है। उन्होंने भरोसा जताया कि बरेली के विकास में केंद्र सरकार से मिलने वाला सहयोग अब और सशक्त होगा।
इस मुलाक़ात को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का माहौल है और बरेली नियर उमेश गौतम ने भी अमित शाह का दिल से स्वागत किया।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट