Bareilly-UP : नेगी की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत आरसीसी सेमीफाइनल में, ओसिस को हरा दिल्ली ने दर्ज की शानदार जीत
बरेली, पत्रकार क्रिकेटर्स क्लब रजि के तत्वाधान में खेली जा रही छठी शकुंतला देवी मेमोरियल T-20 प्राइजमनी क्रिकेट लीग के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले गए पहले मुकाबले में रवि ब्रदर्स दिल्ली ने व दूसरे मुकाबले में आरसीसी ने शानदार जीत दर्ज की पहले मुकाबले में ओसिस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया
बल्लेबाजी करने उतरी रवि ब्रदर्स दिल्ली की टीम से ओपनर्स ने शानदार शुरुवात की जिसमें सिद्धार्थ के ताबड़तोड़ 42 व नीरज भाटी की नाबाद 33 रनों की पारी की बदौलत 177 रनों का लक्ष्य ओसिस को दिया जवाब में उतरी ओसिस की टीम 125 रनों पर ही सिमट गई
ओसिस की ओर से जुनैद ने सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली रवि ब्रदर्स की ओर से दिव्यांशु ने तीन व अंकित-नीरज ने दो-दो विकेट लिए l रवि ब्रदर्स दिल्ली ने मुकाबले को 51 रन से जीत लिया
वहीं दूसरे मुकाबले में एमएलसीसी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीसी ने 20 ओवर में 134 रनों का लक्ष्य रखा आरसीसी के स्टार बल्लेबाज दीक्षांशु नेगी ने ताबड़तोड़ 59 रनों की पारी खेली,एमएलसीसी की ओर से कृष्ण मोहन ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएलसीसी 68 रनों पर ही सिमट गई आरसीसी की ओर से अभिषेक द्विवेदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में मात्र 11 देकर 4 विकेट लिए
क्लब के अध्यक्ष सुनील सक्सेना व सचिव प्रशांत रायजादा ने बताया कि कल दो मुकाबले खेले जाएंगे पहला मुकाबला एसआरएमएस बनाम टीचर्स क्रिकेट क्लब व दूसरा मुकाबला गज ग्रीन्स बनाम आई के रेड के मध्य होगा आज के मैच की अंपायरिंग मुनजिऱ नियाज़ी व पिंटू चौधरी एवं स्कॉरिंग साईं सक्सेना ने की
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़