Bareilly UP : शिक्षक कर्मचारी ,छात्र संगठनों ने शिक्षा बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बाइक रैली निकालकर 50 से कम छात्र संख्या के विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया के विरोध में एक बड़ी रैली निकाली
बरेली । शिक्षक कर्मचारी ,छात्र संगठनों ने शिक्षा बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बाइक रैली निकालकर 50 से कम छात्र संख्या के विद्यालयों की मर्जर प्रक्रिया के विरोध में एक बड़ी रैली निकाली जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षकों कर्मचारी छात्रों ने संयुक्त रूप से प्रतिभागी कर विरोध दर्ज किया जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ जूनियर शिक्षक संघ, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, महिला शिक्षक संघ, अटेवा, टीएससीटी, एससीएसटी संगठन, टेट मोर्चा, बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन, परिवर्तनकामी छात्र संगठन ने सक्रिय भूमिका में प्रतिभा किया जिसमें बाइक रैली गांधी उद्यान से शुरू होकर चौपला ब्रिज ,किला मिनी बायपास, इज्जत नगर डेलापीर, शहामतगंज, विकास भवन , बीएसए कार्यालय होते हुए गांधी उद्यान पर समाप्त हुई शिक्षा बचाओ संघर्ष मोर्चा के तहत सभी शिक्षक कर्मचारी छात्रों ने कहा कि विद्यालयों का मर्जर किसी भी कीमत पर हम बर्दाश्त नहीं करेंगे यह विद्यालयों का मर्जर नहीं मर्डर है। यह नन्हे मुन्ने गरीब बच्चों से उनका शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है।
शिक्षा का व्यवसायकरण किया जा रहा है और प्राइवेटीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष नरेश गंगवार के सी पटेल, बलवीर सिंह, जूनियर शिक्षक संघ मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह यादव, तेजपाल मौर्य यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह महामंत्री हरीश बाबू, राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ अध्यक्ष प्रियंका शुक्ला महामंत्री सुनील शर्मा, महिला शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रवेश कुमारी यादव, विशिष्ट बीटीसी संघ से डॉ योगेश शर्मा अटेवा अध्यक्ष मुनीश कुमार , अध्यक्ष अनुज गंगवार, रूप किशोर गंगवार, ट्रेड यूनियन फेडरेशन महामंत्री संजीव मेहरोत्रा , परिवर्तन कामी छात्र संगठन से कैलाश, क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के सचिव फैसल , बरेली ट्रेड यूनियन फेडरेशन के उपमहामंत्री ललित चौधरी, बलवीर सिंह, दीपाली सक्सेना, परीक्षित गंगवार नंदिता सेजल, पारुल चंद्रा,राखी सक्सेना, मीडिया प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।
बरैली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट